नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के बीच नए साल की रात ऐसा क्या हुआ कि रोने लगी सिंगर, सोशल मीडिया पर किया बयां
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के बीच नए साल की रात ऐसा क्या हुआ कि रोने लगी सिंगरNeha Kakkar Crying new year eve Know What Happened with Rohanpreet
नई दिल्ली: Neha Kakkar Crying new year eve दुनियाभर में आज नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कई तरह के अयोजन किए गए थे। लेकिन बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रित के साथ नए साल की रात ऐसा हुआ कि नेहा कक्कड़ रो पड़ी। खुद नेहा कक्कड़ ने इस पल की बात अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है।
Neha Kakkar Crying new year eve नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘मुझे आप की याद सता रही है, यह तस्वीर पिछले साल क्लिक की गई थी और कल रात हम एक साथ नहीं थे क्योंकि रोहू पहलगाम कश्मीर में और मैं गोवा में परफॉर्म कर रही थी। मैं कल रात 12 बजे उससे बात करना चाह रही थी, लेकिन मेरी परफॉर्मेंस के कारण ऐसा नहीं हो सका, इसलिए मैं मंच पर भावुक हो गई और मैंने अब तक इसके बारे में रोहू को भी नहीं बताया, क्योंकि मैं एक बार पहले भी स्टे पर रोने के लिए शर्मिंदा महसूस कर चुकी हूं। इतना भावुक होने के कारण मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकी क्योंकि रोहू मेरे साथ नहीं था और मैं उसे कसकर गले लगाना चाहती थी और नए साल की शुभकामनाएं देना चाहती थी। लेकिन मैं वास्तव में इस बात से खुश हूं कि हम दोनों साल के आखिरी दिन काम कर रहे थे और लोगों का मनोरंजन कर रहे थे।
बेबी मैं आज आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती. तुम्हारे मेरे पास पहुंचने के इंतजार में. लव यू माय ड्रीम हसबैंड! सभी को नया साल मुबारक हो और मेरे #NeHearts मैं आप सभी से प्यार करती हूं।’
View this post on Instagram

Facebook



