Neha Marda Shark Tank India: एक्टिंग को कहा अलविदा, अब इस चीज़ को बेचकर कमा रही हैं करोड़ों, बालिका वधू की एक्ट्रेस के नए अवतार ने शार्क्स को भी किया हैरान

Ads

टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने माँ बनने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेकर एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में कदम रखा। उनका पर्सनल केयर ब्रांड ‘फिटकु’ एल्यूम-इन्फ्यूज्ड, टॉक्सिन-फ्री

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 06:09 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 06:27 PM IST

Neha Marda Shark Tank India / Image Source : screengrab

HIGHLIGHTS
  • टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने माँ बनने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेकर एंटरप्रेन्योरशिप में कदम रखा।
  • नेहा का पर्सनल केयर ब्रांड ‘फिटकु’ एल्यूम-इन्फ्यूज्ड, टॉक्सिन-फ्री अंडरआर्म रोल-ऑन पेश करता है।
  • शार्क टैंक इंडिया’ में उनकी पिच से अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता ने 3.6 करोड़ रुपये का निवेश किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क : कलर्स टीवी के बालिका वधू और ज़ी टीवी के डोली अरमानों की जैसे सुपरहिट सीरियल्स से घर-घर में पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस नेहा मर्दा एक बार फिर सुर्खियों में हैं।  Balika Vadhu Actress Business, इस बार उनकी चर्चा किसी नए टीवी शो के कारण नहीं, बल्कि उनके कमबैक को लेकर हो रही है। माँ बनने के बाद एक्टिंग की दुनिया से लंबा ब्रेक लेने वाली नेहा ने अब एक एंटरप्रेन्योर के रूप में नई शुरुआत की है। नेहा मर्दा अपना पर्सनल केयर ब्रांड ‘फिटकु’ (Phitku) चला रही हैं। हाल ही में उन्होंने ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) के मंच पर अपनी पिच पेश की। नेहाने अनुपम और अमन से 3.6 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश हासिल किया है।

क्या है फिटकु ?

दरअसल फिटकु के पर्सनल केयर  एल्यूम-इन्फ्यूज्ड अंडरआर्म रोल-ऑन है। नेहा मर्द ने ने बताया की प्रेग्नेंसी के दौरान महसूस की गई बॉडी ओडर की अपनी पर्सनल समस्या को एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया में बदल दिया। उन्होंने एलम-इन्फ्यूज्डटॉक्सिन-फ्री अंडरआर्म रोल-ऑन को पेश कर सभी शार्क्स का ध्यान खींचा। उनका दावा है कि यह डियोड्रेंट लंबे समय तक असरदार, खुशबू-रहित और टॉक्सिन-फ्री है।

3.6 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश

नेहा की इस इनोवेटिव सोच और दमदार पिच ने ‘शार्क टैंक’ के दो शार्क्स Anupam Mittal  और Aman Gupta को प्रभावित किया। Neha Marda Shark Tank India  हालांकि कुछ शार्क्स ब्रांड की प्राइसिंग को लेकर डील से बाहर हो गए, लेकिन अनुपम और अमन ने मिलकर नेहा के ब्रांड में 3.6 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया। यह डील 180 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर तय हुई, जिसमें दोनों शार्क्स को 1-1 फीसदी की इक्विटी और 5.4 करोड़ रुपये की सीमा तक 5 फीसदी रॉयल्टी मिलेगी।

इस बड़ी सफलता के बाद नेहा मर्दा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा करते हुए इसे एक सपने के सच होने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि एक छोटे से विचार से शुरू हुआ यह सफर अब नेशनल टेलीविजन के जरिए करोड़ों लोगों तक पहुँच चुका है और यह तो बस उनकी एंटरप्रेन्योर की यात्रा की शुरुआत है।

यह भी पढ़ें

 

फिटकु ब्रांड क्या है और इसके प्रोडक्ट्स क्या हैं?

फिटकु नेहा मर्दा का पर्सनल केयर ब्रांड है, जिसमें एल्यूम-इन्फ्यूज्ड, खुशबू-रहित और टॉक्सिन-फ्री अंडरआर्म रोल-ऑन शामिल हैं।

नेहा मर्दा ने शार्क टैंक इंडिया में कितना निवेश हासिल किया?

नेहा ने अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता से 3.6 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया।

इस निवेश डील के प्रमुख शर्तें क्या हैं?

डील 180 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर हुई है, जिसमें दोनों शार्क्स को 1-1% इक्विटी और 5.4 करोड़ रुपये तक 5% रॉयल्टी मिलेगी।