प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार

Ads

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 07:18 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 07:18 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि यह गिरफ्तारी जिले के तितावी थाना अंतर्गत सैदपुर खुर्द से की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अहमद नाम के युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 353 (सार्वजनिक उपद्र को बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया था और आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं।

कुमार ने कहा कि युवक ने अपने कृत्य के लिए बाद में माफी मांग ली थी।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान