Home » Entertainment » Influencer Amulya Ratan Apologises After ‘Zero Civic Sense’ Video Sparks Online Debate
Zero Civic Sense Controversy : आखिर क्या है ‘जीरो सिविक सेंस’? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है यह शब्द? जानिए इन्फ्लुएंसर के वीडियो की पूरी कहानी
Ads
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमूल्य रतन का “बिलकुल भी सिविक सेंस नहीं है” वाला वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिर गया। सड़क पर रील शूटिंग को लेकर उठे सवालों के बीच अमूल्य ने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है।
Publish Date - January 27, 2026 / 10:33 PM IST,
Updated On - January 27, 2026 / 10:36 PM IST
Zero Civic Sense Controversy / Image Source : Instagram
HIGHLIGHTS
सड़क पर रील शूटिंग के दौरान अमूल्य रतन का वीडियो वायरल।
“बिलकुल भी सिविक सेंस नहीं है” बयान पर सोशल मीडिया दो गुटों में बंटा।
विवाद बढ़ने के बाद अमूल्य ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क: “बिलकुल भी सिविक सेंस नहीं है…” आजकल इंस्टाग्राम पर आप जहां भी स्वाइप करें, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमूल्य रतन की यही आवाज़ गूंज रही है। लेकिन क्या एक राहगीर का सड़क से गुजरना वाकई “सिविक सेंस” की कमी है? आखिर क्यों भड़क गईं अमूल्य? आइए जानते हैं पूरा मामला।
दरअसल, वायरल वीडियो में अमूल्य रतन बीच सड़क पर अपना एक वीडियो शूट कर रही थीं। तभी उनके फ्रेम के पीछे से एक लड़का अपनी धुन में निकल जाता है। रील खराब होते ही अमूल्य का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने कैमरे पर ही कह डाला, “बिलकुल भी सिविक सेंस नहीं है, कोई वीडियो बना रहा है तब भी आगे से निकल जाओ।”
जैसे ही यह वीडियो अपलोड हुआ, सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया। जहां कुछ लोग इसे “इन्फ्लुएंसर का एटीट्यूड” बता रहे हैं, वहीं अधिकतर यूज़र्स का कहना है कि सड़क पब्लिक प्रॉपर्टी है, न कि कोई प्राइवेट स्टूडियो।
इन्फ्लुएंसर अमूल्य रतन ने अब इस पूरे मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए माफी मांग ली है। अमूल्य ने बताया कि उस दिन वह एक पब्लिक प्लेस पर “आउटफिट चेक” वीडियो शूट कर रही थीं और भीड़भाड़ से बचने के लिए उन्होंने कई बार अपनी जगह बदली थी। लेकिन कुछ लोग उन्हें लगातार घूर रहे थे, जिससे वह बार-बार अपनी जगह बदल रही थीं। इसी दौरान एक युवक उनके फ्रेम में आ गया और वीडियो खराब हो गया, जिसके चलते उन्होंने “सिविक सेंस” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वह बेहतर शब्दों का प्रयोग कर सकती थीं।
आपको बता दें, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इसके बाद लोगों ने अमूल्य रतन की नकल करते हुए अतरंगी हरकतों के साथ कई रील्स बनाईं और कहते नजर आए, “बिलकुल भी सिविक सेंस नहीं है भाई।”
एक महिला ने मेट्रो स्टेशन पर वीडियो बनाया और मेट्रो आते ही “जीरो सिविक सेंस” कहते हुए दिखाई दी। वहीं, एक युवक ने सड़क पर खड़े होकर वीडियो बनाया और पीछे से कुत्ते के आते ही बोला, “इंडियन कुत्तों में जीरो सिविक सेंस है।”