78 साल के दिग्गज अभिनेता पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, Netflix की पॉपुलर सीरीज में निभाया है बड़ा किरदार

Netflix Squid Game series :हम बात का रहे हैं Squid Game में नंबर 001 का किरदार निभाने वाले साउथ कोरिया के जाने-माने एक्टर ओ येओंग-सु की

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्ली : Netflix Squid Game series : नेटफ्लिक्स के सबसे फेमस कोरियन शो Squid Game से में बड़ा किरदार निभाने वाले एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस एक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। इस अभिनेता पर 2017 में एक महिला को गलत तरीके से छूने का आरोप है। वहीं एक्टर ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है।

यह भी पढ़ें : विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना के साथ लिए सात फेरे! वायरल हुई शादी की तस्वीरें

Squid Game स्टार ओ येओंग-सु पर लगा आरोप

Netflix Squid Game series :हम बात का रहे हैं Squid Game में नंबर 001 का किरदार निभाने वाले साउथ कोरिया के जाने-माने एक्टर ओ येओंग-सु की… 78 साल के एक्टर पर एक महिला को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया गया है। ओ येओंग-सु पहले कोरियन एक्टर हैं जिन्हें हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक गोल्डन ग्लोब दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओ येओंग-सु पर दिसंबर 2021 में पीड़िता ने आरोप लगाया था। लेकिन ये मामला अप्रैल 2022 में खत्म कर दिया गया। तब इस मामले में येओंग-सु पर कोई चार्ज नहीं लगाया गया था।

यह भी पढ़ें : ये फिल्म तोड़ सकती है साउथ सिनेमा के सारे रिकॉर्ड, स्टार कास्ट देखकर अच्छे अच्छों की हवा निकल जाए… 

एक्टर ने कबूल किया था आरोप

Netflix Squid Game series : अब पीड़िता के आग्रह करने पर इस केस को फिर से खोला गया है। सुनवाई के दौरान ओ येओंग-सु के वकीलों ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया। ओ येओंग-सु ने खुद पर लगे आरोप को झुठलाते हुए कहा, ‘मैंने झील के चारो तरफ उन्हें रास्ता दिखाने के लिए उनका हाथ पकड़ा था। मैंने माफी मांगी क्योंकि उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कोई हंगामा नहीं करेंगी। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं इन आरोपों को स्वीकार रहा हूं।’

यह भी पढ़ें : जेल में कटेंगी मशहूर सिंगर की रातें, लड़कियों को नशे में धुत्त कर लूटता था आबरू 

ओ येओंग-सु को Squid Game से मिली पहचान

Netflix Squid Game series : एक्टर ओ येओंग-सु को नेटफ्लिक्स के शो स्क्विड गेम से दुनियाभर में पहचान मिली थी। मौत के खेल और पैसों के लालच पर बनी इस कोरियन सीरीज ने दुनियाभर में धमाल मचाया था। इसी के साथ सीरीज के एक्टर्स भी फेमस हो गए। 78 साल के ओ येओंग-सु का काम कोरिया के साथ-साथ हॉलीवुड में भी पसंद किया गया था। इसी के चलते उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन अ सीरीज, मिनीसीरीज ओर टेलीविजन फिल्म का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिला। साथ ही ड्रामा सीरीज में आउट्स्टैन्डिंग एक्टर की कैटेगरी में प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें