ये फिल्म तोड़ सकती है साउथ सिनेमा के सारे रिकॉर्ड, स्टार कास्ट देखकर अच्छे अच्छों की हवा निकल जाए…

ये फिल्म तोड़ सकती है साउथ सिनेमा के सारे रिकॉर्ड : This film can break all the records of South Cinema, seeing the star cast, the air of good people will go away.

ये फिल्म तोड़ सकती है साउथ सिनेमा के सारे रिकॉर्ड, स्टार कास्ट देखकर अच्छे अच्छों की हवा निकल जाए…
Modified Date: December 4, 2022 / 02:56 pm IST
Published Date: December 4, 2022 2:56 pm IST

मुंबई ।This film can break all the records of South Cinema : सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में है। गदर 2 और सूर्या के अलावा अभिनेता की एक और फिल्म इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हम जिस फिल्म के बारें में बात कर रहे है। उस फिल्म नाम फिलहाल अभी तय नहीं हुआ है। इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी तगड़ी है। जिसके बारे में सुनकर लोगों के होश उड़ जाएंगे। इस फिल्म में 70 और 80 के दशक के चार बड़े सुपरस्टार साथ में दिखाई देंगे। सनी के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका है।

Read more :  7वें वेतनमान को लेकर ताजा अपडेट, कर्मचारियों और टीचर्स को होने जा रहा भुगतान, आदेश हुआ जारी 

फिल्म को फिलहाल ‘एक्शन के बाप’ नाम से पुकारा जा रहा है। बाकि फिल्म की शूटिंग आधी से ज्यादा कंप्लीट हो गई है। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी। इन चारो स्टार्स के अलावा जॉनी लीवर भी फिल्म का हिस्सा होंगे। बीते दिनों संजय और सनी देओल ने फिल्म के सेट से एक मेकिंग वीडियो शेयर किया है। जिसमें चारो स्टार्स धुंआदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे है।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)


लेखक के बारे में