Adipurush new poster out : ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर आउट, हाथ में धनुष-बाण लिए नजर आए अभिनेता…
'आदिपुरुष' का नया पोस्टर आउट, हाथ में धनुष-बाण लिए नजर आए अभिनेता : New poster of 'Adipurush' out, The film will release on January 13
मुंबई । आज बाहुबली प्रभास अपना 43वां जन्मदिन मना रहे है। प्रभास मुख्य रूप से एक तेलुगु अभिनेता है। उन्हें वैश्विक रुप से बाहुबली फिल्म से सफलता मिली। बाहुबली के आने से पहले प्रभास टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रहे लेकिन उनका स्टार पावर महेश बाबू, अल्लू अर्जुन के लेवल का नहीं था। राजामौली के निर्देशन में बनी बाहुबली ने प्रभास की किस्मत चमका दी। वे रातोंरात एक तेलुगु अभिनेता से इंडिया के सबसे बड़े और महंगे पैन इंडिया स्टार बन गए।
बीते दिनों प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया था। जिसे चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अपने जन्मदिन के मौके पर प्रभास ने आदिपरुष फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। जो पहले वाले पोस्टर से काफी अच्छा लग रहा है। इस पोस्टर ने फैंस की उम्मीद एक बार फिर से बढ़ा दी है। आदिपुरुष 13 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है।
मिळवूनी वानरसेना राजा राम प्रगटला.
Maryada Purushottam Prabhu Shree Ram. 🙏#Adipurush releases IN THEATRES on January 12, 2023 in IMAX & 3D!#Prabhas #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar #KrishanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 #ShivChanana @manojmuntashir pic.twitter.com/DDIBKFyr0C
— Om Raut (@omraut) October 23, 2022

Facebook



