IND VS PAK T20 WORLD CUP 2022 : पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी?… इस दिग्गज प्लेयर ने बताई वजह

IND VS PAK T20 WORLD CUP 2022 : बता दें कि, मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया है।

IND VS PAK T20 WORLD CUP 2022 : पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी?… इस दिग्गज प्लेयर ने बताई वजह

Mohammed Shami's name for Arjuna Award

Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: October 23, 2022 10:56 am IST

नई दिल्ली : IND VS PAK T20 WORLD CUP 2022 :  T20 वर्ल्ड कप का शानदार आगाज हो चुका है। वहीं आज वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। यह मैच आज दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले का बड़ा बयान सामने आया है। उनका मानना है कि, अभ्यास मैच में धमाल मचाने वाले स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें : IND VS PAK T20 WORLD CUP 2022 : आज होगा वर्ल्ड कप का महामुकाबला, टीवी और OTT की जगह क्रिकेट फैंस यहां भी देख सकेंगे लाइव मैच 

अनिल कुंबले ने कही ये बात

IND VS PAK T20 WORLD CUP 2022 : बता दें कि, मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया है। अनिल कुंबले ने कहा कि , ‘वर्ल्ड कप की अगुवाई करते हुए हर्षल पटेल गेंदबाजी लाइन अप का हिस्सा रहे हैं, वह बीच के ओवरों से डेथ ओवर तक गेंदबाजी करते हैं तो मुझे लगता है टीम उनके साथ जाएगी। हां, मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उस एक ओवर में वही किया जो करना था, लेकिन पिछले कुछ समय से वे नई गेंद से प्रभावी रहे हैं।’

 ⁠

यह भी पढ़ें : IND VS PAK : बदले को बेताब रोहित के लड़ाके! रनों की होगी बारिश, गेंदबाजी उगलेगी आग, जानें कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम आज? 

शमी ने अब्यास मैच में मचाया था धमाल

IND VS PAK T20 WORLD CUP 2022 : मोहम्मद शमी ने हाल ही में शानदार गेंदबाजी की थी। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सिर्फ 4 रन ही दिए और 3 विकेट झटके। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

यह भी पढ़ें : Himachal Assembly Election 2022 : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, छत्तीसगढ़ से सिर्फ एक नाम शामिल… 

पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ख़राब रहा था शमी का प्रदर्शन

IND VS PAK T20 WORLD CUP 2022 : मोहम्मद शमी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे थे। इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। मोहम्मद शमी ने आखिरी बार टी20 मैच पिछले साल नामिबिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही मोहम्मद शमी टी20 टीम से बाहर चल रहे थे। शमी ने भारत के लिए अब तक कुल 17 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.55 की इकॉनमी से महज 18 विकेट ही हासिल किए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.