OTT Release November 2025: नवंबर में OTT पर मचेगा धमाल! फैमिली मैन 3’ से ‘महारानी 4’ तक मिलेंगे नए ट्विस्ट और पुराना थ्रिल… बनेगा स्क्रीन लवर्स का फेवरेट मंथ
नवंबर 2025 OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए दर्शकों के लिए किसी बड़े फेस्टिवल से कम नहीं है। इस महीने कई सुपरहिट वेब सीरीज के नए सीजन और लंबे समय से प्रतीक्षित फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। ‘महारानी 4’, ‘द फैमिली मैन 3’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ जैसी लोकप्रिय सीरीज अपने रोमांच, सस्पेंस और मनोरंजन के साथ घर बैठे बड़े स्क्रीन का अनुभव देंगी।
OTT Release November 2025 / Image Source; IBC24
- नवंबर में धमाकेदार OTT रिलीज़ की झड़ी लगेगी।
- थ्रिलर, ड्रामा और हॉरर हर मूड के लिए कंटेंट तैयार।
- ‘महारानी 4’ से लेकर ‘द फैमिली मैन 3’ तक बड़े शोज़ लौट रहे हैं।
OTT Release November 2025: नवंबर का महीना OTT देखने वालों के लिए किसी बड़े फेस्टिवल से कम नहीं होने वाला है। अगर अक्टूबर थोड़ा सुस्त और धीमा रहा था, तो अब इस महीने का लाइनअप पूरी तरह से धमाकेदार है। इस महीने दर्शकों को अपने घरों में बैठकर ही बड़े स्क्रीन जैसा मज़ा लेने का मौका मिलने वाला है। OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई सुपरहिट वेब सीरीज के नए सीजन रिलीज़ होने वाले हैं और साथ ही लंबे समय से इंतजार के बाद कई मोस्ट अवेटेड फिल्म भी अपनी OTT रिलीज़ क लिए तैयार है। जो लोग भी नई कहानियों और फ्रैश कंटेंट का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये समय बिल्कुल सही है। हर मूड और हर टाइप के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ देखने को मिलेगा। चाहे आप एक्शन, रोमांस, थ्रिलर या कॉमेडी पसंद करें, इस महीने OTT प्लेटफॉर्म्स पर हर किस्म का मज़ा मौजूद होगा।
महारानी सीजन 4 (Maharani Season 4)
हुमा कुरैशी की पॉपुलर पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘महारानी’ का चौथा सीजन जल्द ही दर्शकों के लिए रिलीज़ होने वाला है। पिछले तीन सीजन में बिहार की राजनीति के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया था लेकिन इस बार की कहानी रानी भारती (हुमा कुरैशी) के राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में अपनी जगह बनाने के सफर पर फोकस करेगी।
प्लेटफॉर्म: सोनी लिव (Sony Liv)
रिलीज डेट: 7 नवंबर 2025
जोनर: पॉलिटिकल ड्रामा
दिल्ली क्राइम सीजन 3: (थ्रिलर का नया मोड़)
शेफाली शाह की ‘दिल्ली क्राइम’ का तीसरा सीजन भी नवंबर में दर्शकों का इंतजार कर रहा है। इस बार कहानी मानव तस्करी के भयानक और सस्पेंस भरे संसार पर आधारित होगी। पहले दो सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों को हाई वोल्टेज थ्रिल का एक्सपीरियंस मिलेगा जो की बहुत एंटरटेनिंग होने वाला है।
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
रिलीज डेट: 13 नवंबर 2025
जोनर: क्राइम थ्रिलर
द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3)
मनोज बाजपेयी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सबसे पसंद की गई ‘द फैमिली मैन 3’ इस नवंबर में वापसी कर रही है। इस सीजन में मनोज को उत्तर-पूर्वी राज्यों में चीन की चालों के बीच श्रीकांत तिवारी को खतरनाक दुश्मनों का सामना करते हुए दिखाया जाएगा।
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो (Prime Video)
रिलीज डेट: 21 नवंबर 2025
जोनर: स्पाई एक्शन थ्रिलर
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 (Stranger Things Season 5)
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का पांचवां और आखिरी सीजन आखिरकार दस्तक देने जा रहा है। हॉकिन्स शहर को इस बार नए खतरों का सामना करना पड़ेगा। इसे तीन स्टेजों में रिलीज़ किया जाएगा जिससे दर्शकों का सस्पेंस लगातार बना रहेगा।
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
रिलीज डेट: 27 नवंबर 2025
जोनर: साइंस-फिक्शन ड्रामा
डाइनिंग विद द कपूर्स (Dining With The Kapoors)
कपूर परिवार पर आधारित ये फैमिली डॉक्यूमेंट्री दर्शकों को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस परिवार की पर्सनल और पेशेवर जिंदगी की झलक दिखाएगी। करीना कपूर, रणबीर कपूर और नीतू कपूर सहित पूरे परिवार की जिंदगी कैमरे के सामने आएगी।
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
रिलीज डेट: 21 नवंबर 2025
जोनर: फैमिली डॉक्यूमेंट्री
बारामूला (Baramulla)
आदित्य सुहास जंभाले की डायरेक्ट की हुई *बारामूला* एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी कश्मीर घाटी में बच्चों के रहस्यमय अपहरणों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में मानव कौल, भाषा सुंबी, अरिस्ता मेहता, रोहन सिंह और अश्विनी कौल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
रिलीज डेट: 7 नवंबर 2025
जोनर: हॉरर थ्रिलर
इन्हें भी पढ़ें:
- IND W Vs SA W Final: महामुकाबला आज! भारत और साउथ अफ्रीका में कौन बनेगा नया विश्व विजेता? मुंबई की पिच पर होगी महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग
- Baahubali The Epic Released: रिलीज़ के पहले दिन तोड़े सारे रिकॉर्ड! ‘बाहुबली: द एपिक’ ने साउथ सिनेमा के बड़े रिकॉर्ड्स को दी चुनौती… जानें फैंस के रिव्यु
- Elon Musk on Whatsapp: एलन मस्क का बड़ा दावा ‘वॉट्सऐप पढ़ रहा है आपकी हर चैट!’… टक्कर देने आ रहा X Chat, जल्द होगा लॉन्च


Facebook


