Upcoming Movies in October: अक्टूबर में सिनेमाघरों में होगा एंटरटेनमेंट का धमाका! ये 7 बड़ी फिल्में होंगी रिलीज, वरुण धवन सहित एक्टर दिखेंगे पर्दे पर

अक्टूबर 2025 बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक धमाकेदार महीना साबित होने जा रहा है। इस दिवाली, सिनेमाघरों में एक या दो नहीं बल्कि कुल सात बड़ी और चर्चित फिल्में रिलीज हो रही हैं।

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 10:54 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 10:54 PM IST

Image Source: IMBDB/WIKIPEDIA

HIGHLIGHTS
  • अक्टूबर 2025 में दिवाली के आसपास कुल 7 बड़ी फिल्मों की रिलीज तय है।
  • रोमांस और सोशल ड्रामा सहित हर जॉनर की फिल्में इस महीने दर्शकों को मिलेंगी।
  • थामा' और 'द ताज स्टोरी' जैसी फिल्में पहले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।

October Theatre Release: अक्टूबर का महीना फिल्म प्रेमियों के लिए बड़ा ही खास होने वाला है, क्योंकि इस बार सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने जा रहा है। दिवाली के आसपास ऑडियंस को केवल एक या दो नहीं, बल्कि सात दिलचस्प फिल्में देखने को मिलेंगी। आयुष्मान खुराना से लेकर वरुण धवन तक कई बड़े एक्टर्स अपनी फिल्में लेकर थिएटर्स में दस्तक देंगे। इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों में हॉरर-कॉमेडी से लेकर रोमांटिक ड्रामा तक हर तरह का मसाला मौजूद रहेगा। चलिए यहां अक्टूबर महीने में रिलीज हो रही तमाम नई फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालते हैंः-

Read More: Manisha Koirala: नेपाल के लिए काला दिन, मनीषा कोइराला ने शेयर की खून से सने जूते की तस्वीर

सन संस्कारी की तुलसी कुमारी

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने जा रही है। ये जोड़ी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएगी। हाल ही में इस फिल्म की पहली झलक सामने आई थी, जिसने फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ाई हुई है। वहीं इसका गाना बिजुरिया भी चार्ट बस्टर में जगह बना चुका है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ ने भी अहम रोल प्ले किया है। हालाँकि बता दें कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

थामा

मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की एक और फिल्म थामा आना वाली है। ये फिल्म साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। थामा में एक्टर्स जैसे आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों मे रिलीज़ की जायेगी।

द ताज स्टोरी

ताज स्टोरी 31 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में मेन लीड में परेश रावल रहेंगे ये फिल्म एक सोशल ड्रामा है, जिसे तुषार अमरीश गोयल ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे फेमस एक्टर्स ने भी अहम भूमिका निभाई है।

एक दीवाने की दीवानियत

एक दीवाने की दीवानियत में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा ने लीड रोल प्ले किया है। इस रोमांटिक ड्रामा में पुरानी यादों और मॉर्डन रोमांटिक बीट्स के साथ एक इमोशनल कहानी देखन को मिलेगी। मिलाप जावेरी की ये फिल्म सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

Read More: Tanya Mittal Viral Video: प्रेमानंद महाराज से तान्या मित्तल का सवाल ‘सब कुछ है, फिर भी खुश क्यों नहीं हूं’, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

दुल्हनियां ले आएगी

दुल्हनियां ले आएगी में एक्ट्रेस खुशाली कुमार, महेश मांजरेकर और पीयूष मिश्रा ने अहम रोल प्ले किया है। इस फिल्म को अकशादिया लामा ने निर्देशित किया है। दुल्हनियां ले आएगी 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म के बारे में अभी तक कुछ ख़ास जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन ऑडियंस को इसका बेसब्री से इंतज़ार है।

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म कौन सी है और कब रिलीज होगी?

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" है, जो 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अक्टूबर 2025 में कौन-कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं?

अक्टूबर में "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी", "थामा", "द ताज स्टोरी", "एक दीवाने की दीवानियत", और "दुल्हनियां ले आएगी" जैसी 7 फिल्में रिलीज हो रही हैं।