दूसरे दिन रणबीर कपूर की फिल्म ने मांगा पानी, कमाई देख मेकर्स के उड़ जाए होश…

On the second day, Ranbir Kapoor's film asked for water, seeing the earnings, the makers would fly away.

दूसरे दिन रणबीर कपूर की फिल्म ने मांगा पानी, कमाई देख मेकर्स के उड़ जाए होश…
Modified Date: December 4, 2022 / 11:32 am IST
Published Date: December 4, 2022 11:32 am IST

मुंबई । शमशेरा को रिलीज हुए दो दिन पूरे हो चुके हैं। रणबीर की ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पा रही हैं। संजय दत्त, रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर इस फिल्म ने अपने पहले दिन 10.25 करोड़ का बिजनेस किया। अभी तक जो रिपोर्ट्स निकल कर सामने आ रही है। उसके मुताबिक शमशेरा दूसरे दिन भी 10 से 12 करोड़ के बीच की कमाई करेगी।

Read more :  दूसरे दिन रणबीर कपूर की फिल्म ने मांगा पानी, कमाई देख मेकर्स के उड़ जाए होश…

यदि शमशेरा का हाल यही रहा तो ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में सुपर फ्लॉप हो जाएगी। शमशेरा को बॉक्स ऑफिस में काफी खराब रिव्यू मिल रहे हैं। जिसके कारण फिल्म का कलेक्शन गिर रहा हैं।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…

 

 


लेखक के बारे में