मुंबई। साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा इन दिनों अपनी फिल्म ‘यशोदा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है। ‘यशोदा’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है। जिसे K. Hari Shankar और Hareesh Narayan ने मिलकर डायरेक्ट किया है। फिल्म को तेलुगु ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट की माने तो फिल्म अपने पहले दिन 3.45 करोड़ के आस पास का बिजनेस कर सकती है।
यशोदा फिल्म को 30 से 35 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। फिल्म में समांथा के साथ दिग्गज अभिनेत्री Varalaxmi Sarathkumar भी दिखाई दे रही है। इन दोनों एक्ट्रेस के अलावा फिल्म में एक्टर उन्नी मुकुंदन, दिव्या श्रीपदा, संपत राज, राव रमेश और मुरली भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को सिनेमाघरों में हिट का टैग लेने के लिए कम से कम 45 करोड़ का बिजनेस करना होगा। फिल्म पूरी तरह से समांथा के कंधे पर है। अब देखने वाली बात होगी कि समांथा अकेले इस फिल्म को कहां तक लेकर जाती है।