Pakistan Cricketer Imad Wasim Divorce / Image Source : X
Pakistan Cricketer Imad Wasim Divorce: पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम इन दिनों खेल की वजह से नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी में आए भूचाल के कारण चर्चा में हैं। बता दें कि इमाद और सानिया का निकाह 26 अगस्त 2019 को इस्लामाबाद में हुआ था और 6 साल बाद हाल ही में इमाद ने सोशल मीडिया पर तलाक की घोषणा कर सबको चौंका दिया था, लेकिन अब उनकी पूर्व पत्नी सानिया अशफाक ने चुप्पी तोड़ते हुए जो खुलासे किए हैं, उसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।
Pakistan Cricketer Imad Wasim Divorce: सानिया अशफाक ने एक बेहद भावुक पोस्ट साझा करते हुए आरोप लगाया कि उनकी 6 साल की शादी टूटने के पीछे ‘बेवफाई’ और ‘तीसरा पक्ष’ है। इमाद वसीम की बेगम सानिया अशफाक ने लिखा, ”मैं गहरे दर्द से भरी हुई ये बातें लिख रही हूं। मेरा घर बिखर गया है और मेरे बच्चे अपने पिता से वंचित हो गए हैं। मैं तीन बच्चों की मां हूं, जिनमें एक पांच महीने का शिशु भी शामिल है जिसे अभी तक उसके पिता की गोद नहीं मिली है। ये वो कहानी नहीं है जिसे मैं साझा करना चाहती थी, लेकिन चुप्पी को कभी कमजोरी नहीं समझना चाहिए।
Pakistan Cricketer Imad Wasim Divorce: सानिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा कि कई शादियों की तरह, हमारी शादी में भी मुश्किलें आईं, फिर भी यह चलती रही. मैं एक पत्नी और मां के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाती रही और अपने परिवार को बचाने के लिए पूरी कोशिश की. अंततः इस शादी के टूटने का कारण एक तीसरी महिला का दखल था, जिसका इरादा मेरे पति से शादी करना था, और यही हमारे पहले से ही संघर्षरत रिश्ते के लिए आखिरी झटका साबित हुआ।
इससे पहले इमाद वसीम ने अपने बयान में कहा था कि बार-बार होने वाले अनसुलझे विवादों के कारण उन्होंने तलाक का फैसला लिया है। बीवी के इस खुलासे के बाद उन्होंने आगे लिखा की मैंने तलाक के लिए अर्जी दी है। बच्चों के संबंध में, मैं उनका पिता बना रहूंगा और उनकी पूरी जिम्मेदारी से देखभाल करता रहूंगा। इमाद ने प्रशंसकों से निजता का सम्मान करने की अपील की थी और किसी भी ‘भ्रामक’ बात पर विश्वास न करने की सलाह दी थी।
उन्होंने आगे लिखा की मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि किसी भी भ्रामक बात पर विश्वास न करें और उसमें शामिल न हों. इस निजी मामले में किसी को भी बदनाम करने या शामिल करने के किसी भी प्रयास का, यदि आवश्यक हुआ, तो उचित कानूनी प्रक्रियाओं के माध्यम से निपटा जाएगा.