इस फिल्म में ऋतिक के साथ नजर आ सकती है परिणीति चोपड़ा
इस फिल्म में ऋतिक के साथ नजर आ सकती है परिणीति चोपड़ा
बीते दो सालों बाद परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदू लेकर आई थीं…लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल नहीं मचा पाई…हालांकि बिंदू की एक्टिंग में परिणीति को काफी पसंद किया गया…लेकिन ऐसा नहीं है कि उनके करियर पर ब्रेक लग गया हो.. बल्कि ये साल तो उनके पास बैक टू बैक फिल्मों का ऑफर आ रहा है एक तो वो अजय देवगन रोहित शेट्टी के साथ गोलमाल-4 में काम कर रही हैं।
वहीं खबरों की माने तो फिल्ममेकर विकास बहल अपनी अगली फिल्म में परिणीती चोपड़ा को साइन कर सकते है। खास बात ये है कि इस फिल्म में परिणीती के अपोजिट काबिल एक्टर ऋतिक रोशन नजर आएंगे.. जी हां ऋतिक रोशन के अपोजित परिणीति चोपड़ा नजर आ सकती हैं… फिल्म डायरेक्टर विकास परिणीती को प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी पसंद है। उनकी एक्टिंग पर वो फिदा है और उनका ये भी मानना हैं की परिणीती के पास टैलेंट का भंडार हैं। उन्होंने हाल ही में परिणीती से मुलाकात कर अपनी इस फिल्म के बारे में बताया है। अब परिणीती की तरफ से कन्फर्मेशन आना बाकी है। बता दें बहुत जल्द विकास अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग को शुरू कर देंगे। जिसमे ऋतिक रोशन का किरदार सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित होगा।
आनंद, पटना में गरीब तबके के छात्रों को आईआईटी की एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग देंते है। अभी फिलहाल इस फिल्म का नाम कन्फर्म नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि इसका नाम ‘सुपर 30’ ही होगा। फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि किस तरह ‘सुपर 30’ की स्थापना करके आनंद एक आम आदमी से खास आदमी बन गए। साथ ही उन्होंने अपने ज्ञान को गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ बांटा और आईआईटी की कोचिंग देकर उन्होंने कई बच्चों की जिन्दगी को सवार दिया। अब अगर ऋतिक के साथ परिणीति की जोड़ी जमती है तो ये पहला मौका होगा जब ऋतिक और परिणीति एक साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे।

Facebook



