सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ‘पाताल लोक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज , देखिए Video

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर 'पाताल लोक' का ट्रेलर हुआ रिलीज , देखिए Video

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ‘पाताल लोक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज , देखिए Video
Modified Date: December 4, 2022 / 09:44 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:44 am IST

नई दिल्ली। अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज 2020 की ओरिजनल सीरीज ‘पाताल लोक’ का ट्रेलर लॉन्‍च किया है। अनुष्का शर्मा की इस बेब सीरीज का ट्रेलर पूरी तरह से सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। यह दर्शकों को भी बेचैन कर देने वाला क्राइम-ड्रामा जो कि इंस्‍पेक्‍टर हाथी राम चौधरी के इर्दगिर्द घूमता है।

ये भी पढ़ें:भतीजी ने प्रियंका चोपड़ा को दिया प्रिटी प्रिंसेस लुक, देखें वायरल हो रही ये फ…

ट्रेलर में दिखाई दिया कि दिल्ली के हताश पुलिस अफसर को एक बहुत ही हाई प्रोफाइल केस थमा दिया जाता है। यह केस एक उलझी हुई भूल-भुलैया बन जाता है, जिसमें चीजें वैसे नहीं होतीं, जैसी नजर आती हैं। इसकी बजाय, चौधरी धोखे के एक ऐसे रास्‍ते पर निकल पड़ता है जो उसे सीधा ‘पाताल-लोक’ की खतरनाक गलियों में पहुंचा देता है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: रामायण के ‘रावण’ के बारे में सोशल मीडिया में फैली खबरों पर आया जवाब…

‘पाताल लोक’ के निर्माता सुदीप शर्मा ने सीरीज के बारे में बताया कि “यह दिल से पूरी तरह हिन्‍दुस्‍तानी कहानी है, लेकिन इसमें दुनियाभर के दर्शकों को अपनी तरह खींचने की ताकत है। यह इसमें दिखाये गए विषय और इसमें दिखाये गए किरदारों की वजह से है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि क्‍लीन स्‍लेट फिल्‍म्‍स के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल डेब्‍यू का मौका मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: दबंग सलमान खान गरीबों की कर रहे मदद, जैकलीन और यूलिया संग मिलकर किय…

बता दें कि ‘पाताल लोक’की कहानी में चार संदिग्‍धों को एक जाने-माने पत्रकार की हत्‍या करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके जरिए दिलचस्‍प स्‍थानीय कंटेंट पेश करने के अपने लक्ष्‍य की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम हैं। इससे भारत और इससे जुड़ीं अलग तरह की कहानियां वैश्विक मानचित्र पर आ गयी हैं। पाताल लोक के जरिए प्राइम मेंबर्स को दमदार चेजिंग, भरपूर इमोशनल ड्रामा और उम्‍दा अभिनय देखने को मिल सकता है। जल्‍द ही यह शानदार शो आने वाला है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com