Pathaan is BIGGEST OPENER Hindi films in India

PATHAAN ने पहले दिन की बंपर कमाई, तोड़ा KGF और WAR का रिकॉर्ड…

PATHAAN ने पहले दिन की बंपर कमाई, तोड़ा KGF और WAR का रिकॉर्ड : Pathaan is now BIGGEST OPENER Hindi filmsin India

Edited By: , January 26, 2023 / 04:05 PM IST

मुंबई । शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म पठान कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिसे फैंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। पठान ने पहले दिन ही सभी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया औऱ आशुतोष राणा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने पहले दिन हिंदी मार्केट से 55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ किंग खान ने ऋतिक रोशन की वार और रॉकिंग स्टार यश के केजीएफ 2 के कलेक्शन को पिछे छोड़ दिया। पठान हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है।