Actress Priya Marathe Passed Away/Image Credit: Priya Marathe Instagram
मुंबई: Actress Priya Marathe Passed Away: एंटरटेनमेंट जगत से एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। मशहूर टीवी एक्ट्रेस और स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रिया मराठे का निधन हो गया है। प्रिया मराठे ने 38 साल की उम्र में 31 अगस्त 2025 को मुंबई में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि प्रिया पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रही थीं. उनकी मौत की खबर से उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News: पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की हत्या, परिसर में खून से लथपथ मिला शव
Actress Priya Marathe Passed Away: आपको बता दें कि, प्रिया मराठे टीवी जगत का एक जाना-पहचाना नाम थीं। प्रिया ने कई हिंदी और मराठी शोज में काम करके दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उनकी एक्टिंग हमेशा सराही गई। प्रिया मराठे ने अपने करियर की शुरुआत मराठी सीरियल ‘या सुखानोया’ और ‘चार दिवस सासुचे’ से की थी। हिंदी टीवी शोज में उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘कसम से’ में विद्या बाली के रोल में देखा गया था। इसके अलावा, उन्होंने पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ में भी काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। एक्टिंग के साथ-साथ, प्रिया एक स्टैंड-अप कॉमेडियन भी थीं और उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ के पहले सीजन में भी हिस्सा लिया था। प्रिया के अचानक चले जाने से उनके परिवार और चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।