पैडमैन का नया पोस्टर हुआ रिलीज

पैडमैन का नया पोस्टर हुआ रिलीज

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 09:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘पैडमैन’ का ऑफिशियल पोस्टर आ रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार और फिल्म के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इन तस्वीरों को रिलीज किया है।  इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है, ”सुपरहीरो है ये पगला, आ रहा है 26 जनवरी को.

बता दें कि ‘पैडमैन’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. ये अरुणाचलम मुरुगननथम के जीवन पर आधारित है। वह तमिलनाडु में ‘पैड मैन’ के नाम से लोकप्रिय हैं। उन्होंने कम लागत वाले सेनेट्री पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया था। इस आविष्कार के बाद उन्हे पदम श्री से सम्मानित भी किया गया था। इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं.

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी विशेष भूमिका में दिखाई देंगे। कुछ दिनों पहले इन दोनों अभिनेत्रियों का लुक पोस्टर लॉन्च किया गया था। सोनम कपूर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा था,  ”The STRENGTH behind #PADMAN।”