Thandel Movie Review: लोगों को पसंद आ रही नागा चैतन्य-साई पल्लवी की फिल्म Thandel, कैसा रहा दर्शकों का अनुभव, जानें यहां

Thandel Movie Review: साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य और साई पल्ल्वी की फिल्म 'थंडेल' काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है।

Thandel Movie Review: लोगों को पसंद आ रही नागा चैतन्य-साई पल्लवी की फिल्म Thandel, कैसा रहा दर्शकों का अनुभव, जानें यहां

Thandel Movie Review/ Image Credit: Milagro Movies X Handle

Modified Date: February 7, 2025 / 06:25 pm IST
Published Date: February 7, 2025 6:24 pm IST

मुंबई: Thandel Movie Review: साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य और साई पल्ल्वी की फिल्म ‘थंडेल’ काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई इस फिल्म ने अब बड़े पर्दें पर दस्तक दे दी है। इस फिल्म ने बड़े पर्दें पर दस्तक देते ही धमाल मचा दिया है। दर्शकों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस फिल्म से एक्टर ने काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म के रिलीज होने के बाद Thandel X Review भी सामने आ गए हैं। थंडेल देशभक्ति और लव स्टोरी का एक जबरदस्त मेल है, जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 : ‘भाजपा इस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी..’ आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर की आरोपों की बौछार, इन राज्यों में भी उठाई जांच की मांग 

क्या है फिल्म की कहानी

Thandel Movie Review: थंडेल की कहानी के बारे में बात की जाए तो, यह कहानी मछुआरो के इर्द गिर्द घूमती है। जो गलती से मछली पकड़ते-पकड़ते पकिस्तान चले जाता है। फिल्म में साई और नागा ने राजू और सत्या का किरदार निभाया है। दोनों की प्रेम कहानी को बेहद ही साधारण तरह से दिखाया गया है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब राजू को थंडेल यानि कि लीडर बनाया जाता है। सत्या राजू को मछली पकड़ना छोड़ने को कहती है लेकिन राजू सत्या की नहीं सुनता है। क्या दोनों की अधूरी कहानी पूरी होती है ? क्या राजू मछली पकड़ना छोड़ता है ? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Loveyapa Movie Review: बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा फिल्म ‘लवयापा’ का जादू, जानें कितनी होगी कमाई 

दर्शकों से मिल रहा है कैसा रिस्पॉन्स

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहें हैं। फैंस का कहना है कि नागा चैत्यन इस फिल्म के जरिए अपना कमबैक किया है। साई पल्लवी ने भी अपना किरदार बेहद ही खूबसूरती से निभाया है। दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। आपको बता दें, इस फिल्म को चंदू मोंडेटी ने डायरेक्ट किया है और म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है।

यह भी पढ़ें: रायपुर के होटल से हिरासत में ली गई विदेशी युवती, देह व्यापार और पार्टियों में एस्कॉर्टिंग सर्विस की जांच कर रही पुलिस 

फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव

Thandel Movie Review: थंडेल का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, अभी-अभी थंडेल को देखकर उठा. यह @chay_akkineni के लिए एक शानदार वापसी फिल्म है। उन्होंने अपनी करियर में मजिली और YMC के बाद बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें एक अच्छा पहला भाग है जिसके बाद एक अच्छा दूसरा भाग है। डीएसपी इस फिल्म की आत्मा हैं।

दूसरे यूजर ने फिल्म को रेटिंग देते हुए लिखा, थंडेल के प्रेम दृश्य केवल दृश्य नहीं हैं, वे भावनाएं हैं! थिएटर में शानदार अनुभव।
रेटिंग 3.25/5

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.