‘पीएस वन’ ने मचाया तहलका, दूसरे दिन तोड़े कई रिकॉर्ड, जानें फिल्म की कुल कमाई…
'पीएस वन' ने मचाया तहलका, दूसरे दिन तोड़े कई रिकॉर्ड, जानें फिल्म की कुल कमाई : ponniyin selvan break all records, beat bahubali 2 collection, highest grosser tamil film in USA
मुंबई । मणिरत्नम की फिल्म पीएस वन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साउथ में फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं नॉर्थ में इसे मिक्स रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले दिन दुनियाभर से 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जो काफी तगड़ी है। पीएस वन ने अपने होम स्टेट यानि तमिलनाडु से पहले दिन 27 करोड़ का कलेक्शन किया। तेलुगु में फिल्म ने 5 करोड़, कन्नड़ में 3 करोड़ और रेस्ट ऑफ इंडिया में 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर दुनियाभर से पीएस वन ने 80 करोड़ का कलेक्शन किया। बाहुबली 2 ने पहले दिन तमिलनाडु में 20 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसे पीएस वन ने 27 करोड़ की ओपनिंग लेकर तोड़ दिया। हालांकि वैश्विक लेवल पर पीएस वन बाहुबली के आसपास भी नहीं है।
यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन आएंगे खातों में रुपए
वहीं बात अगर दूसरे दिन की जाए तो शनिवार को भी ये फिल्म तगड़ा कलेक्शन कर रही है।फिल्मी पंडितो की माने तो दूसरे दिन पीएस वन इंडिया से 40 करोड़ और विदेशो से कुल 30 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। जिसके साथ ही अपने रिलीज के दो दिनों के भीतर ही पीएस वन करीब 150 करोड़ की कमाई कर रही है। जो फिल्म के बजट के हिसाब से काफी अच्छा कलेक्शन है। मणि रत्नम के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के नॉवेल पर आधारित है। फिल्म को दो पार्ट में बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म का सेकंड पार्ट बहुत जल्द आने वाला है।
In 2 days, #PS1 has grossed more than ₹ 150 Crs at the WW Box office.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 2, 2022
यह भी पढ़े : यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर से बिलासपुर के साथ ही इन शहरों के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट, शेड्यूल जारी
पीएस वन में चियान विक्रम , जयम रवि, ऐश्वर्या रॉय, कार्थी शिवकुमार, तृषा, प्रकाश राज, सरथ कुमार, विक्रम प्रभु, शोभिता धूलीपाला, ऐशवर्या लक्ष्मी, जयराम जैसे नामी स्टार्स महत्वपूर्ण भूमिका में है। फिल्म की कहानी चोल वंश के सिंहासन के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। सुंदर चोल बने प्रकाश राज बीमार चल रहे है। वो अपने बड़े बेटे आदित्य करिकलन ( चियान विक्रम ) को सिंहासन पर बिठाना चाहते है। लेकिन उनके भतीजे मधुरांतकर ( रहमान का कैरेक्टकर ) राजा बनाना चाहता है। रहमान को ऐसा करने के लिए सरथ कुमार का कैरेक्टर पर्वतेश्वर उसकी मदद करता है। इसी के आस पास फिल्म की कहानी बुनी गई है।
#PS1 takes a Day 1 opening of about ₹ 27 Crs Gross in TN.. 🔥
This is the 3rd best opening for 2022 after #Valimai and #Beast
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 1, 2022
. @LycaProductions official BO for #PS1 https://t.co/Yt5DBrABYL
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 1, 2022

Facebook



