अभिनेत्री पूजा भट्ट ने शराब छोड़ने के पांच साल पूरे होने पर मनाया जश्न, बोलीं- उथल-पुथल से पार पाने में मदद मिली

पूजा भट्ट ने शराब छोड़ने के पांच साल पूरे होने पर जश्न मनाया

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 05:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मुंबई, 28 सितंबर (भाषा) अभिनेत्री-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने मंगलवार को शराब से परहेज के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाया । उन्होंने कहा कि शराब छोड़ने से उन्हें भावनात्मक उथल-पुथल से पार पाने में मदद मिली है।

read more: दिल्ली कैपिटल्स के नौ विकेट पर 127 रन

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा, जिसमें बताया गया है कि शराब से दूरी कैसे उनके जीवन में बदलाव ला रही है। भट (49) ने कहा कि वह काफी लंबे समय तक हर दिशा में प्रेम ढूंढती रहीं, लेकिन जब संयम से उनका सामना हुआ तो उन्हें इससे प्रेम हो गया।

1990 के दशक की ”डैडी”, ”दिल है की मानता नहीं” और ”ज़ख्म” जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली भट्ट, शराब के साथ अपने संघर्ष के बारे में मुखर रही हैं।

read more: इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी रोजर हंट का निधन

भट्ट ने पहले कहा था कि उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वह ”खुद नशे के जाल में फंस गई है और इससे बाहर निकलने का एकमात्र तरीका यह है कि मैं इसे स्वीकार कर लूं।” भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्हें शराब से दूरी बनाए हुए लगभग पांच साल हो गए हैं और यह समय काफी संतोषजनक रहा है।