Poonam Pandey Controversy : हमेशा विवादों में घिरी रहीं पूनम पांडे, इन 5 कॉन्ट्रोवर्सीज से मचा था बवाल
Poonam Pandey Controversy: लोगों को पूनम पांडे की मौत एक अफवाह लग रही है। बात दे कि पूनम कई लोगों के साथ कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहींं।
Poonam Pandey Controversy
Poonam Pandey Controversy : एक्ट्रेस पूनम पांडे की निधन की खबर ने उनके फैन्स को स्तब्ध कर दिया है। मौत की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि 33 साल की उम्र में पूनम दुनिया को कैसे अलविदा कह सकती है। लेकिन ये सच है कि पूनम पांडे का निधन हो चुका है। बताया जा रहा है कि पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी और कल देर रात उन्होंने अपने गृहग्राम में दुनिया को अलविदा कह दिया।
Poonam Pandey Controversy : कुछ रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि पूनम पांडे की मौत सुसाइड की वजह से हुई है। हालांकि, अभी मौत की खबर पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वहीं, अब बात इस पर करते हैं कि आखिर क्यों लोगों को पूनम पांडे की मौत एक अफवाह लग रही है। बात दे कि पूनम कई लोगों के साथ कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहींं।
2011 वर्ल्ड कप कंट्रोवर्सी
पूनम पांडे ने 2011 में कहा था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है, तो वो अपने कपड़े उतार देंगी। इसके लिए लेटर लिखकर उन्होंने BCCI से इजाजत भी मांगी थी। उनकी इस हिमाकत की वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा था। हालांकि, बाद में पूनम ने इसपर सफाई देते हुए बताया था कि ये बयान उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए दिया था। बता दें कि इस बयान के बाद काफी बवाल मच गया था।
पूनम पांडे की डेब्यू फिल्म
पूनम पांडे की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘नशा’। उन्होंने इसी के बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म की वजह से वो विवाद में रही थीं। इस फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद कुछ धार्मिक संगठनों ने इसे वल्गर का टैग दे दिया था। जिसके बाद इसे हटा दिया गया था।
कॉन्ट्रोवर्शियल यूट्यूब वीडियो
यूट्यूब पर पूनम पांडे की एक वीडियो सीरीज My Bathroom Secrets आई थी। लेकिन, रिलीज के साथ ही वो विवादों में घिर गई थी। इस पर इतना हंगामा हुआ कि ये बैन हो गई। लोगों ने इस सीरीज के कंटेंट पर खूब सवाल उठाए थे।
सचिन तेंदुलकर के साथ मॉर्फ्ड फोटो
खुद को सचिन तेंदुलकर का फैन बताने वाली पूनम पांडे एक बार और कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा हुईं थीं। उस वक्त खूब बवाल मचा था जब उनकी मॉर्फ्ड फोटो सचिन तेंदुलकर के साथ वायरल हुई थीं। इस पर पूनम ने बाद में पछतावा भी जताया था।
सैम बॉम्बे संग मारपीट
पूनम पांडे की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही। 3 साल तक डेट करने के बाद उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग 2020 में शादी रचाई। ये रिश्ता महीनेभर भी नहीं चल पाया। गोवा में हनीमून के दौरान पूनम ने सैम के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पूनम का दावा था कि सैम उनके साथ मारपीट और यौन उत्पीड़न करते हैं।

Facebook



