Mallikarjun Kharge raised the issue of Jharkhand in the House
Rajya Sabha Budget Session 2024 : नई दिल्ली। झारखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां हेमंत सोरेन के इस्तीफे और गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को राज्यपाल द्वारा शपथ ग्रहण का समय नहीं मिलने पर बवाल मचा हुआ है। चंपई सोरेन का कहना था कि हमारे पास बहुमत है फिर भी अभी तक कोई समय नहीं दिया गया। हालांकि बता दें कि आज ही चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ले ली है। लेकिन इसका मामला अब संसद तक पहुंच गया।
Rajya Sabha Budget Session 2024 : सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मामले को सदन में उठाया। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में संविधान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है! मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड की राजनीति की तुलना बिहार से की। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार जी को बिहार में 12 घंटों में शपथ दिलवाई गई, पर झारखंड में नये मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी को शपथ दिलवाने में गवर्नर इतना विलंब क्यों कर रहें है? ये शर्मनाक बात है। बता दें कि झारखंड के राज्यपाल ने चंपई सोरेन समेत दो अन्य नेताओं को मंत्रिपद की शपथ दिलाई है।
संविधान की धज्जियाँ कैसे उड़ाई जा रही है —
नीतीश कुमार जी को बिहार में 12 घंटों में Oath दिलवाई गई, पर झारखंड में नये मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी को Oath दिलवाने में गवर्नर इतना विलंब क्यों कर रहें है ?
ये शर्मनाक बात है। pic.twitter.com/FQfbL9j6SQ
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 2, 2024