Poonam Panday News: ”मैं पूरे नवरात्रि व्रत रखूंगी, ताकि किरदार को तन–मन से निभा सकू”, रामलीला में मंदोदरी का रोल मिलने के बाद पूनम पांडे का बड़ा बयान

Poonam Panday News एक्ट्रेस पूनम पांडे इस बार रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभा रही है। पूनम इस रोल को लेकर बहुत उत्सुक है।

Poonam Panday News: ”मैं पूरे नवरात्रि व्रत रखूंगी, ताकि किरदार को तन–मन से निभा सकू”, रामलीला में मंदोदरी का रोल मिलने के बाद पूनम पांडे का बड़ा बयान

Poonam Panday News:/Image Credit: Poonam Panday Instagram

Modified Date: September 22, 2025 / 11:53 am IST
Published Date: September 22, 2025 11:51 am IST
HIGHLIGHTS
  • एक्ट्रेस पूनम पांडे इस बार रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभा रही है।
  • पूनम इस रोल को लेकर बहुत उत्सुक है।
  • इस रोल को सादगी से निभाने के लिए पूनम ने 9 दिनों तक व्रत रखने का ऐलान किया है।

Poonam Panday News: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले मशहूर लव कुश रामलीला इस बार काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है। इसकी वजह है रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार। दरअसल, सोशल मीडिया स्टार और एक्ट्रेस पूनम पांडे इस बार रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभा रही है। पूनम पांडे इस किरदार को निभाने के लिए बेहद उत्सुक है। बता दें कि, लव कुश रामलीला 22 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें: Korba News: महिला से छेड़छाड़ के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, खुद भी था पत्नी का कातिल, जमानत पर था बाहर

पूनम पांडे ने शेयर किया वीडियो

Poonam Panday News:  पूनम पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में पूनम ने कहा कि, वह मंदोदरी का किरदार निभाने को लेकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, “मैं 9 दिनों का व्रत इसलिए रख रही हूं ताकि मेरा तन और मन और भी ज्यादा क्लैंस्ड रहे और मैं इस किरदार को अधिक खूबसूरती के साथ निभा सकूं।”

 ⁠

यह भी पढ़ें: Teachers Salary Increase News: गणित-विज्ञान के टीचर्स के लिए वेतन वृद्धि का ऐलान.. कैबिनेट बैठक में फैसला, जानें कितना होगा सैलरी में इजाफा..

पूनम को किरदार देने पर शुरू हुआ विवाद

Poonam Panday News:  वहीं दूसरी तरफ पूनम पांडे को रामलीला में मंदोदरी का किरदार दिए जानें के बाद से ही विवाद जारी है। बीजेपी प्रवक्ता और कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर ने कमेटी को पत्र लिखा है और पूनम पांडे को रामलीला से अलग किए जाने की मांग की है। प्रवीण शंकर कपूर ने अपने पत्र में लिखा कि लव कुश कमेटी के कुछ सीनियर पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर विवादित छवि रखने वाली पूनम पांडे को मंदोदरी की पवित्र भूमिका दी है, जो खेदजनक है।

वहीं इस मामले में कमेटी के अध्यक्ष का भी बयान सामने आया है। कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा, “इस रामलीला में राम, लक्ष्मण, रावण और हनुमान जैसे प्रमुख किरदार बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां निभाएंगी। इस बार रावण का किरदार बॉलीवुड अभिनेता आर्य बब्बर और मंदोदरी का किरदार पूनम पांडे निभाएंगी।”

यह भी पढ़ें: Panchayat Secretary Suspended: मुड़वाही पंचायत सचिव को कलेक्टर ने किया निलंबित, पीएम जनमन आवास योजना में लापरवाही का है आरोप 

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने कही ये बात

Poonam Panday News:  इतना ही नहीं अर्जुन कुमार ने आगे कहा कि, “हमारा मानना है कि भले ही किसी ने अतीत में बोल्ड दृश्य दिए हों, लेकिन जब वे प्रभु राम के इस मर्यादित मंच पर मंदोदरी जैसे पवित्र किरदार में आएंगी, जो रावण को अच्छाई का रास्ता दिखाने की कोशिश करती हैं, तो निश्चित रूप से इससे उनके मन और विचारों में सकारात्मक बदलाव आएगा। मंदोदरी का किरदार बुराई को दूर कर अच्छाई का मार्ग दिखाता है। हमारा मानना है कि पूनम पांडे का यह किरदार उनके जीवन को धार्मिक और मर्यादित दिशा में ले जाएगा।”

उन्होंने कहा, “अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन को बदलकर अच्छाई और मर्यादा की ओर बढ़ सकता है, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है? पूनम पांडे के इस किरदार से न सिर्फ उनका, बल्कि उनके फैंस और अन्य महिलाओं के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आ सकता है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.