Prem Chopra Health Update: अभिनेता धर्मेंद्र के बाद अब एक्टर प्रेम चोपड़ा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज जारी, डॉक्टरों ने दी हेल्थ अपडेट
Prem Chopra Health Update: अभिनेता धर्मेंद्र के बाद अब एक्टर प्रेम चोपड़ा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज जारी, डॉक्टरों ने दी हेल्थ अपडेट
Prem Chopra Health Update/Image Source: IBC24
- प्रेम चोपड़ा लीलावती अस्पताल में भर्ती
- हृदय व वायरल संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती
- परिवार ने बताया- हालत अब स्थिर
Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता और दिग्गज खलनायक प्रेम चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 90 वर्षीय अभिनेता को हृदय संबंधी समस्या और हल्के वायरल संक्रमण के चलते अस्पताल में एडमिट किया गया था। परिवार के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है प्रेम चोपड़ा जी की हालत अब स्थिर है और डॉक्टरों की देखरेख में उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्हें अगले दो से तीन दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
दिग्गज खलनायक प्रेम चोपड़ा अस्पताल में भर्ती (Prem Chopra health news)
प्रेम चोपड़ा के डॉक्टर जलील पार्कर ने जानकारी दी कि अभिनेता को दो दिन पहले उनके पारिवारिक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले की देखरेख में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि प्रेम चोपड़ा जी को हृदय संबंधी समस्या के साथ-साथ वायरल और फेफड़ों में संक्रमण था। फिलहाल वे आईसीयू में नहीं हैं अपने कमरे में आराम कर रहे हैं और उनकी स्थिति गंभीर नहीं है। शनिवार को सीने में जकड़न महसूस होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। बीते तीन दिनों से वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और अब उनकी तबीयत में काफी सुधार देखा जा रहा है।
400 से अधिक फिल्मों में शानदार अभिनय (Prem Chopra News)
Prem Chopra Health Update: प्रेम चोपड़ा भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। अपनी खलनायक भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले प्रेम चोपड़ा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत पंजाबी सिनेमा से की थी। उनकी पहली फिल्म चौधरी करनैल सिंह (1960) को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। इसके बाद हिंदी सिनेमा में आई फिल्म शहीद (1965) से उन्हें बड़ी पहचान मिली।
यह भी पढ़ें
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब यहां हुए 2 बड़े धमाके, अदालत के बाहर कार में विस्फोट में 12 की मौत, कई लोग घायल, देखें वीडियो
- साल की उम्र में एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर, शाहरुख खान मिलने पहुंचे अस्पताल, वीडियो देख फैन्स हुए भावुक
- बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाज़ुक, सलमान खान पहुंचे अस्पताल, सनी देओल दिखे बेहद भावुक

Facebook



