इवेंट के बीच स्टेज पर मोस्ट पॉपूलर कपल ने किया Lip-Kiss, इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री की तस्वीरें इंटरनेट पर हुई वायरल

इवेंट के बीच स्टेज पर मोस्ट पॉपूलर कपल ने किया Lip-Kiss, इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री की तस्वीरें इंटरनेट पर हुई वायरल Priyanka and Nick lip-kiss

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

Lip-kiss on stage

Lip-kiss on stage : नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपूलर कपल्स में से एक हैं। दोनों एक साथ खूब क्वालिटी टाइम स्पैंड करते नजर आते हैं, जिसकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं। बीते शनिवार प्रियंका पति संग न्यूयॉर्क में आयोजित ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव फेस्टिवल’ में पहुंची, यहां उन्होंने निक को स्टेज पर आते ही लिप किस किया, जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

Read more: नवरात्रि के पहले दिन वैष्णो देवी दरबार में लगी भक्तों की लंबी कतार, देखें मशहूर मंदिरों की ख़ास तस्वीरें 

Lip-kiss on stage : प्रियंका चोपड़ा ने सेंट्रल पार्क में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल को होस्ट किया। इवेंट में निक जोनस ने जोनस ब्रदर्स और मारिया केरी के साथ लाइव परफॉर्मेंस दी।इस दौरान प्रियंका मल्टीप्रिंटेड पैंटसूट में गॉर्जियस लगीं। वहीं निक रेड पैंट और शर्ट में डैशिंग दिखे। मंच पर प्रियंका निक संग खूब रोमांटिक होती दिखीं और पति को भरी महफिल के बीच ही लिपकिस करती दिखीं।

 

Read more: अक्षरधाम मॉडल पर तैयार किया गया मां दुर्गा का पंडाल, 100 फीट ऊंचा होगा प्रवेश द्वार 

Lip-kiss on stage : कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब देखी जा रही हैं। काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के पास ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’, रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ और ‘एंडिंग थिंग्स’ जैसे कई अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं। इसके अलावा वह जल्द बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी। इसमें वह आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ दिखेंगी।

और भी है बड़ी खबरें…