Priyanka Chopra Photos सिलेब्रिटीज़ की लाइफ के अंदर तक तक की कहानियों को अपने रीडर्स के लिए सामने लेकर आनेवाले इस मैगज़ीन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ी की तस्वीरें शेयर की हैं। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)ने भी इस फोटोशूट की कई अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।(फोटो आभार : Instagram @priyankachopra)
Priyanka Chopra made a big disclosure :मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास इन दिनों मदर हुड को एन्जॉय कर रही हैं और अपनी बेटी और पति के साथ फैमिली टाइम बिता रही है । हाल ही में प्रियंका ने माँ बनाने के बाद किया बड़ा खुलासा । प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की वह अपने पति निक जोनास के साथ गाना नहीं गाना चाहती जैसा कि हम सभी जानते है की प्रियंका खुद कितना अच्छा गाना गाती है उन्होंने खुद कितने सारे गाने गए है जैसे की इन माय सिटी , कैंट मेक यू लव में , एक्सोटिक आदि उनकी बहुचर्चित गानों में से एक हैं। इसके बावजूद भी प्रियंका निक के साथ गाना नहीं गाना चाहती ।
यह भी पढ़े: राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी | NDA की Presidential Candidate Draupadi Murmu की जीत तय
Priyanka Chopra made a big disclosure :इस बारे में बात करते हुए प्रियंका ने एक मैगजीन में दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह अपने पति निक के साथ इसलिए गाना नहीं गाना चाहती क्योंकि निक एक अद्भुत कलाकार है और मैं उनकी तरह गाना नहीं गा सकती लेकिन हां उनके साथ स्क्रीन जरूर शेयर करना चाहती हु क्योंकि मुझे उनके साथ काम करना पसंद है `यह तो हम सभी जानते है कि प्रियंका कितनी अच्छी एक्ट्रेस है लेकिन इसके साथ साथ एक अच्छी गायका भी हैं जिन्हे कला की कितनी कदर है प्रियंका के इस स्टेटमेंट से साफ जाहिर होता है की वह कितनी अच्छी वाइफ है ।
यह भी पढ़े: 7 नगर निगम में पिछड़ी BJP | इस पर Home Minister Narottam Mishra ने क्या कहा..सुनिए
Priyanka Chopra made a big disclosure ; आपको बता दे की प्रियंका ने काफी वक़्त से फिल्मों से ब्रेक ले रखा है उनकी आखरी फिल्म द स्काई इज़ पिंक थी। जिसके बाद उन्होंने अभी तक कोई भी फिल्म नहीं कि लेकिन प्रियंका जल्द ही फिल्मों में वापसी करने जा रही है। प्रियंका जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म शीला ,कल्पना चावला की बायोपिक ,जी ले जरा फिल्मों में काम करती हुई नजर आएंगी.।