PS 1 ने 7 दिनों मे कर ली धाकड़ कमाई, बाहुबली और विक्रम जैसी फिल्मों को पछाड़ा…
PS 1 ने 7 दिनों मे कर ली धाकड़ कमाई, बाहुबली और विक्रम जैसी फिल्मों को पछाड़ा : PS1 made biggest blockbuster film of the year, beat Bahubali and Vikram...
मुंबई । मणि रत्नम के निर्देशन में बनी पीएस वन सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म को हर जगह से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। जिसके कारण इसके क्लेक्शन काफी अच्छे आ रहे है। पीएस वन नाम से आई ये फिल्म तमिल के ख्याति प्राप्त लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पोन्नियन सेल्वन पर आधारित है। फिल्म ने पहले दिन तमिनाडु में 27 करोड़ की ओपनिंग लेकर विक्रम और बाहुबली 2 के रिकॉर्ड तोड़ डाले। बाहुबली 2 ने तमिलनाडु से पहले दिन 20 करोड़ और कमल हासन की विक्रम ने 24 करोड़ की ओपनिंग ली थी। जिसे मणि रत्नम की फिल्म ने 27 करोड़ की ओपनिंग लेकर तोड़ दिया।
यह भी पढ़े ; बस्तर दशहरा में कई वर्षों बाद बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण देवी-देवता, भोजन-पूजन सामग्री को लेकर बढ़ा विवाद
पोन्नियिन सेल्वन को देश के साथ साथ विदेशो में भी काफी तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की माने तो पोन्नियिन सेल्वन ने अपने पहले हफ्ते में विदेश से 110 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं देशभर में पोन्नियिन सेल्वन ने 210 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ पोन्नियिन सेल्वन ने अपने रिलीज के 7 दिनों के भीतर दुनियाभर से कुल 328 करोड़ के आस पास का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़े ; आज कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे ये दिग्गज नेता, पार्टी ने कर ली है पूरी तैयारी
पोन्नियिन सेल्वन ने हिंदी वर्जन से सात दिनों में 14 .25 करोड़ का बिजनेस किया है। तमिलना़डु से पोन्नियिन सेल्वन ने अब तक 136 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। तेलुगु,कन्नड़, रेस्ट ऑफ इंडिया और मलयाली सिनेमा में ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है।

Facebook



