Kriti-Pulkit Engagement
Kriti-Pulkit Engagement: मुंबई। बॉलीवुड में एक बार फिर ढोल और शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है। मीडिया रिपोटर््स के मुताबिक बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत और प्यारा जोड़ा पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अब शादी के बंधन में जल्द बंधने वाले हैं। सोशल मीडिया पर कपल की उन तस्वीरों ने शोर मचा दिया है, जिसमें उनकी रिंग फ्लॉन्ट हो रही हैं।
बता दें कि अभिनेता पुलकित और एक्ट्रेस कृति की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रही है। वहीं कहा जा रहा है कि कपल इस साल शादी के बंधन में बंध जाएगा। पुलकित और कृति की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उसमें कपल के हाथों में रिंग फ्लॉन्ट हो रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उनका रोका हो गया है और अब वे शादी करने की तैयारी में हैं।
Kriti-Pulkit Engagement: वैसे तो इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलकित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर समारोह की एक झलक साझा कर दी है, जिससे फैंस काफी उत्साहित हैं और कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। बेशक, ये तस्वीरें फैंस के उत्साह को दोगुना कर रही हैं और हर कोई इस खूबसूरत जोड़ी के लिए शादी की घंटी जल्द बजने की कामना कर रहा है। कई फैंस ने दोनों को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर कमेंट्स किए हैं और उनके सुखद भविष्य की कामना की है।
Officially Engaged: पुलकित सम्राट ने गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा संग की सगाई, रोका सेरेमनी में एक-दूजे की बाहों में यूं रिंग फ्लाॅन्ट करता दिखा कपल#PulkitSamrat #KritiKharbanda #officiallyEngaged #Couple #Roka #Bollywood pic.twitter.com/OWwcwBfpvs
— Tadka Bollywood (@Onlinetadka) January 30, 2024