Punjabi Singer Garry Sandhu Attack: लाइव शो के दौरान पंजाबी सिंगर पर हमला, युवक ने स्टेज पर चढ़कर पकड़ा गला, मचा बवाल
Punjabi Singer Garry Sandhu Attack: लाइव शो के दौरान पंजाबी सिंगर पर हमला, युवक ने स्टेज पर चढ़कर पकड़ा गला, मचा बवाल
Punjabi Singer Garry Sandhu Attack
नई दिल्ली।Punjabi Singer Garry Sandhu Attack: पंजाबी सिंगर गैरी संधू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ऑस्ट्रेलिया में लाइव शो के दौरान उन पर हमला हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर ने शो के दौरान स्टेज पर चढ़ कर गैरी संधू का गला पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर मौजूद सिक्योरिटी ने उन्हें बचाया और हमलावर को काबू किया। इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
दरअसल, गैरी संधू अपने एक शो के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। जहां लाइव शो के दौरान शो देखने आए उनके एक फैन ने उन्हें मारने की कोशिश की। आरोपी ने स्टेज पर चढ़कर गैरी संधू का गला पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस ने किसी तरह आरोपी युवक को पकड़कर स्टेज से नीचे उतारा और उसकी धुनाई की। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Punjabi Singer Garry Sandhu Attack: बता दें कि, पंजाबी सिंगर गैरी संधू ने कई सुपरहिट गाने कर चुके हैं। वह जालंधर के गांव रुड़का कलां के रहने वाले हैं। फिलहाल यूनाइडेट किंगडम में ही रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर संधू के लगभग 53 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Facebook



