आर माधवन ने दिया गुलशन कुमार की बेटी को धोखा, 23 सितंबर को जनता के अदालत में होगा फैसला
R Madhavan betrayed Gulshan Kumar's daughter, the verdict will be taken in the public court on 23 September
मुंबई । रॉकेट्री के सुर्खियां बटोरने के बाद आर माधवन धोखा नाम की फिल्म में नजर आने वाले है। जिसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं। dhokha round d corner 23 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं।
फिल्म में आर माधवन के आपोजिट गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार नजर आने वाली हैं। दर्शन कुमार पुलिस ऑफिसर के रोल में वहीं अपारशक्ति खुराना ग्रे शेड में दिखाई देने वाले हैं। ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली हैं। जिसमें माधवन भा निगेटिव शेड में दिखाई दे सकते हैं।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



