राजामौली के बेटे कार्तिकेय की शादी में जयपुर पंहुचा टॉलीवुड,प्रभास ने किया दुल्हन संग डांस

राजामौली के बेटे कार्तिकेय की शादी में जयपुर पंहुचा टॉलीवुड,प्रभास ने किया दुल्हन संग डांस

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

जयपुर। बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली के बेटे की शादी की रस्में शुरू हो गई है। जिसके चलते जयपुर सज चुका है इतना ही नहीं फ़िल्मी सितारों का पूरा जमावड़ा जयपुर में लगा है।बता दें कि राजामौली के बेटे कार्तिकेय अपनी गर्ल फ्रेंड पूजा के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। जिसकी शाही तैयारी जोरो पर है और इस शाही शादी के लिए साउथ के सभी स्टार्स पहुंचना शुरू कर दिए हैं । इन दिनों सोशल मीडिया पर कार्तिकेय और पूजा की संगीत से लेकर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें बाहुबली टीम जमकर थिरकती हुई दिखाई दे रही है ।