फूट-फूटकर रोईं राजू श्रीवास्तव की पत्नी, नम आंखों के साथ कही ये बात….
Raju Srivastava wife cried bitterly : देश के मशहूर कॉमेडियन और गजोधर भईया के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव जिंदगी और मौत के
नई दिल्ली : Raju Srivastava wife cried bitterly : देश के मशहूर कॉमेडियन और गजोधर भईया के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। पिछले 10 दिनों से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है। उनका परिवार और उनके चाहने वाले भगवान से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ है कि राजू की पत्नी, बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
इस वजह से हुआ पत्नी और बच्चों का बुरा हाल
Raju Srivastava wife cried bitterly : दरअसल, राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा और दोस्त अशोक मिश्रा ने बताया कि, गुरुवार को जब अचानक उनके ब्रेन डेड होने का समाचार वायरल हुआ और फिर कई लोगों ने उनके निधन की खबर वायरल कर दी तो उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हालांकि उनकी पत्नी ने नम आंखों के साथ बताया कि राजू जी की हालत में सुधार हो रहा है। अशोक मिश्रा और राजेश शर्मा ने बताया कि डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को जल्दी स्वस्थ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें निगरानी में रखा हुआ है।
किसी भी तरह की कोई बुरी खबर नहीं
Raju Srivastava wife cried bitterly : डॉक्टर्स आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह रहे हैं और इसलिए किसी भी तरह की कोई बुरी खबर नहीं है। लेकिन कई चैनल्स और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुई उनके निधन की खबर ने भाभी (राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा) बेहद आहत कर दिया। वे रो रही थीं। बच्चे छोटे हैं, वे भी रोए जा रहे थे । बच्चे कह रहे हैं कि पापा हमारे सामने नहीं हैं और उनके बारे में ऐसी खबर आ रही है। वे लोग बहुत दुखी हैं।”
राजू की हालत में आया सुधार
Raju Srivastava wife cried bitterly : इस बीच राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने एक बातचीत ने जानकारी दी कि डॉक्टर्स ने राजू के दिमाग के इन्फेक्शन को कंट्रोल कर लिया है। उनका दिल भी सही से काम कर रहा है और उनका बीपी भी नॉर्मल हो गया है। नारंग ने बताया कि अब तक डॉक्टर्स राजू को एंटीबायोटिक्स के हैवी डोज दे रहे थे, लेकिन अब उन्हें कम कर दिया गया है। राजू के परिजनों को ICU में एंट्री नहीं दी जा रही है, ताकि उन्हें दोबारा किसी तरह का इन्फेक्शन ना हो।
यह भी पढ़े : यहां के शॉपिंग मॉल में हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी, 2 घायल
शेखर सुमन ने ट्वीट कर दिया था अपडेट
Raju Srivastava wife cried bitterly : इधर राजू के दोस्त शेखर सुमन ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे कल के मुकाबले गंभीर हालत से बाहर आ गए हैं। सबसे बेहतर डॉक्टर्स और न्यूरो सर्जन उनकी देखभाल कर रहे हैं। चीजें बेहतर दिख रही हैं। मुझे लगता है कि राजू की लड़ने की इच्छाशक्ति और सामूहिक प्रार्थनाएं सर्वशक्तिमान द्वारा सुनी जा रही हैं। हर-हर महादेव।”
10 अगस्त से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं राजू
Raju Srivastava wife cried bitterly : 10 अगस्त से दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव के बारे में गुरुवार को ऐसी खबर आई थी कि कॉमेडियन के दिमाग में सूजन है और दिल भी सही से काम नहीं कर रहा है। इसके बाद कई लोगों ने उनके निधन की अफवाह तक उड़ा दी थी। हालांकि, देर शाम उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने सभी कयासों पर यह कहकर विराम लगा दिया था कि राजू फाइटर हैं और वे ठीक हो रहे हैं। वे जल्दी स्वस्थ होकर फिर से लोगों का मनोरंजन करने लौटेंगे।

Facebook



