राखी सावंत अब भारत में नहीं रहेंगी…इस देश में होंगी सेटल? सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया खुलासा
राखी सावंत अब भारत में नहीं रहेंगी...इस देश में होंगी सेटल? सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया खुलासा! Rakhi Sawant Left India?
Rakhi accepted the abortion
मुंबई: Rakhi Sawant Left India? बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन की जिंदगी में इन दिनों खतरनाक ड्रामा चल रहा है। जहां एक ओर राखी सांवत अपनी मां के निधन के सदमे से उबर नहीं पाई है कि उनके पति आदिल ने राखी से अलग हो गए। हालांकि राखी ने अपने रिश्ते को बचाए रखने के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन वो नाकामयाब साबित हुई। वहीं, अब खबर आ रही है कि राखी सावंत जल्द ही दुबई में सेटल होने वाली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने दुबई में अपना एक्टिंग एकेडमी खोला है। यहां पर उन लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
Rakhi Sawant Left India? इन दिनों अपने करियर का सबसे महंगा म्यूजिक वीडियो शूट करने में व्यस्त राखी सावंत ने बताया कि वह गल्फ और अन्य देशों के लोगों को अपनी एक्टिंग एकेडमी में एक्टिंग सिखाएंगी। राखी ने कहा, “मैंने करामा में एकेडमी खोली है जो गल्फ और अन्य देशों के लोगों को एक्टिंग सिखाएगी ताकि उन्हें बॉलीवुड में काम मिल सके।”
राखी सावंत पिछले काफी वक्त से अपने पति आदिल दुर्रानी को लेकर सुर्खियों में थीं। एक्ट्रेस ने लव मैरिज की थी और धर्मांतर भी कर लिया था। लेकिन कुछ ही वक्त बाद राखी ने इस खूबसूरत शादी के कुछ भयानक पहलू सबके सामने रखे। राखी सावंत ने बताया कि आदिल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है और वह घर में उनके साथ मारपीट करता है।
राखी सावंत हाल ही में अपनी ट्रेनिंग एकेडमी के लॉन्च के लिए रवाना हुईं और पापाराजी ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। हालांकि राखी सावंत के इस कदम के लिए उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें ऐसा करने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। मालूम हो कि राखी सावंत का एक्टिंग करियर बहुत ज्यादा कामयाब नहीं रहा है।
View this post on Instagram

Facebook



