Rakhi Sawant Viral Video
Rakhi Sawant Viral Video: अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सांवत का नाम यूहीं ड्रामा क्वीन नहीं पड़ा है। शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरा हो, जब राखी सावंत ने ड्रामा नहीं किया होगा। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं। फैंस भी उनके ड्रामे को देखना पसंद करते हैं। वहीं बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ने एक बार फिर नया कारनाम किया है, जिसे लेकर वह एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं।
Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक जवान की वेशभूषा में नजर आ रही हैं। इसमें राखी कहती नजर आ रही हैं, कि मोदी जी मैं तैयार हूं… आप मुझे चाइना भेज दो… पाकिस्तान भेज दो, जहां भेजना है वहां भेज दो..। मैं देश के लिए लड़ने को तैयार हूं.. और कोई भी बीच में आया तो मैं सबसे भूनकर रख दूंगी, मुर्गा बना दूंगी। वहीं, वीडियो में थोड़ी देर बाद देखेंगे बी एक ब्लॉस्ड से राखी डर के मारे तेजी से भागते हुए दिखती हैं।
इसको सबसे पहले Israel भेजो
😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/4mSIISMSP5— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) October 13, 2023
Rakhi Sawant Viral Video: इस वीडियो को जिसने भी एडिट किया है, वो कमाल का है। फैंस राखी के इस वीडियो पर जमकर ठहाके लगा रहे हैं। इस वीडियो को ट्वीटर के हसना जरूरी है पेज पर शेयर किया गया है। बता दें राखी अपने एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी के साथ विवाद को लेकर जमकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। वहीं, उन्हें इन दिनों कई बार इस्लामिक लुक में नजर देखा जा चुका है।