आदिल दुर्रानी ने बिग बॉस 12 फेम संग की दूसरी शादी, बौखलाई राखी सावंत को दिया करारा जवाब
Adil Durrani married Somi Khan आदिल दुर्रानी ने बिग बॉस 12 फेम संग की दूसरी शादी, बौखलाई राखी सावंत को दिया करारा जवाब
Adil Durrani married Somi Khan
Adil Durrani married Somi Khan: सिनेमा जगत में अक्सर कई बड़े सितारे अक्स सुर्खियों में बने रहते हैं। इन्हीं में से राखी सावंत और आदिल दुर्रानी भी हैं जो पिछले कुछ समय से चर्ची में हैं। इसी बीच अब खबर सामने आई है, कि खी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी ने बिग बॉस 12 फेम सोमी खान संग दूसरा निकाह कर लिया है। वहीं, राखी ने आदिल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। राखी का कहना है कि अब तक आदिल और उनका तलाक नहीं हुआ है।
Read More: Holi Special Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… होली से पहले रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें सूची
राखी सावंत ने आदिल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि उसने पहले भी चार-पांच शादिया की हैं। उन लड़कियों को भी उन्होंने अब तक तलाक नहीं दिया है। इस पर आदिल का भी बयान सामने आया है। आदिल ने कहा, कि शादी किसी तरह का पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। बल्कि उन्होंने सच में सोमी को अपना हमसफर बनाया है। उन्होंने शादी के लिए कोर्ट से परमिशन ले ली है, क्योंकि वो छिपकर ये सब नहीं करना चाहते थे।
Read More: Shama Sikander Sexy Video: समंदर किनारे मोनोकोनी में शमा सिकंदर ने बरपाया कहर, दिए हद से ज्यादा बोल्ड पोज, देखें वीडियो
Adil Durrani married Somi Khan: बता दें कि सोमी और आदिल की शादी 3 मार्च को मैसूर में हुई है। राखी के एक्स हसबैंड कर्नाटक से हैं, जिनका कार का कारोबार है। आदिल ने कहा कि उनका और सोमी का निकाह पूरी तरह से मान्य है, उनके मामले में द्विविवाह लागू नहीं होती है। आदिल ने कहा- राखी ने अपने पति रितेश राज सिंह से कभी तलाक नहीं लिया था। इतना ही नहीं एक-दूसरे पर लगभग 6-7 मुकदमें किये हुए हैं। राखी ने मुझसे झूठ बोलकर शादी की थी। हकीकत यही है कि राखी और रितेश का कभी तलाक नहीं हुआ।

Facebook



