राखी सावंत की मां का निधन, ब्रेन ट्यूमर-कैंसर से थीं पीड़ित…

राखी सावंत की मां का निधन, ब्रेन ट्यूमर-कैंसर से थीं पीड़ित : Rakhi Sawant's mother passed away, she was suffering from brain tumor-cancer.

राखी सावंत की मां का निधन, ब्रेन ट्यूमर-कैंसर से थीं पीड़ित…

Rakhi Sawant Mother Death

Modified Date: January 28, 2023 / 09:56 pm IST
Published Date: January 28, 2023 9:46 pm IST

नई दिल्ली । राखी सावंत की मां का निधन हो गया है। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थीं। शनिवार को 8 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। वो करीब तीन साल से कैंसर से जंग लड़ रही थीं। कुछ दिनों पहले उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया था, जिसके बाद उनकी हालत खराब होती चली गई।

Read More: प्रेमिका की किसी और के साथ तय हुई थी शादी, सगाई के पहले ही प्रेमी ने कर दिया ये कांड, कोर्ट तक पहुंचा मामला तो

राखी की मां जया सावंत लंबे समय से बीमार थीं और उनका इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था। राखी के पति आदिल दुर्रानी ने जया के निधन की पुष्टि की है। राखी की मां की तबीयत काफी समय से खराब थी। राखी को कई बार अस्पताल के बाहर स्पॉट किया जा चुका है।

 ⁠

Read More: अगले टी 20 मैच में ओपनर सहित इन ​धाकड़ खिलाड़ियों की टीम इंडिया से होगी छुट्टी! पृथ्वी शॉ को मिल सकती है एंट्री


लेखक के बारे में