इस साल रणबीर-आलिया नहीं लेंगे सात फेरे, अप्रैल 2022 तक के लिए टली शादी
इस साल रणबीर-आलिया नहीं लेंगे सात फेरे, अप्रैल 2020 तक के लिए टली शादी! Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Wedding Extended Till April 2022
Ranbir-Alia completed preparations for their child
मुंबई: Ranbir-Alia Wedding Extended विक्की कौशल- कटरीना कैफ की शादी के चर्चाओं के बीच एक बार फिर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर चर्चा होने लगी है। बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी टल गई है और अब दोनों अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधेंगे।
Read More: पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी, शव घर आते ही फांसी लगाकर की खुदकुशी
Ranbir-Alia Wedding Extended दरअसल विरल भियानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर रणबीर आलिया की तस्वीर के ऊपर विरल ने लिखा है- ‘शादी अप्रैल 2022 तक के लिए टल गई है।’ इसके साथ ही कैप्शन में विरल ने लिखा, ‘इस साल रणबीर- आलिया की शादी नहीं होगी, लेकिन विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।’
अपने पोस्ट के कैप्शन में विरल ने आगे लिखा कि ‘हमारी जानकारी के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते ऐसा फैसला लिया है।’ याद दिला दें कि सोमवार को रणबीर कपूर क्लिनिक के बाहर जबकि आलिया भट्ट, एयरपोर्ट पर नजर आई थीं।
View this post on Instagram

Facebook



