Ranbir Kapoor's role in Animal film will be like this, teaser will come on this day...

एनिमल फिल्म में ऐसा होगा रणबीर कपूर का रोल, इस दिन आएगा टीजर…

एनिमल फिल्म में ऐसा होगा रणबीर कपूर का रोल : Ranbir Kapoor's role in Animal film will be like this, teaser will come on this day...

Edited By :   June 10, 2023 / 04:23 PM IST

मुंबई । रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी डायरेक्टक कर रहे है। संदीप इससे पहले शाहिद के साथ कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्माण कर चुके है। एनिमल एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसमें अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका में दिखाई देंगे। बॉबी देओल एनिमल मे मेन विलेन के रोल में दिखेंगे। जिसके लिए उन्होंने तगड़ी बॉडी बनाई है।

यह भी पढ़े :  भाजपा को बड़ा झटका, एक साथ 100 कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, विधायक ने गमछा पहनाकर किया स्वागत 

एनिमल का क्लैश गदर 2 के साथ होने वाली है। जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था। एनिमल का टीजर कल 11 बजकर 11 मिनट में आने वाला है। जिसकी जानकारी फिल्म के मेकर्स ने ट्वीट करके दी है। एनिमल का बजट 250 करोड़ से भी ज्यादा है। ऐसे में इसे हिट का टैग लेने के लिए 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी।