Rani Mukerji Pregnancy: रानी मुखर्जी दूसरी बार नहीं बन सकती मां! चाह कर भी नहीं हो पा रही प्रेग्नेंट, खुद बयां किया अपना दर्द
Rani Mukerji Pregnancy: रानी मुखर्जी दूसरी बार नहीं बन सकती मां, चाह कर भी नहीं हो पा रही प्रेग्नेंट, खुद बयां किया अपना दर्द
मुंबई: Rani Mukerji Pregnancy बॉलीवुड में बिना किसी बड़े स्टार के सपोर्ट के कम समय में बड़ा नाम कमाने वाले कलाकारों की सूची में एक नाम रानी मुखर्जी का भी है। वैसे तो रानी मुखर्जी अपनी प्रोफेशल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहतीं हैं। रानी मुखर्जी उस वक्त भी चर्चा में आ गई थी जब अचानक उन्होंने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी कर ली थी। रानी मुखर्जी की एक बेटी भी है। लेकिन इस बीच रानी मुखर्जी ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।
Rani Mukerji Pregnancy दरअसल रानी मुखर्जी ने Galatta India के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने दूसरे बच्चे के लिए सात साल तक कोशिश की। मेरी बेटी अब 8 साल की हो चुकी है। उसके जन्म के तुरंत बाद मैंने अपने दूसरे बच्चे के लिए प्रयास किया। मैं कोशिश करती रही और आखिरकार मैं प्रेग्नेंट भी हो गई, लेकिन मैंने बच्चे को खो दिया। जाहिर है कि यह मेरे लिए परीक्षा की घड़ी थी।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं 46 साल की होने जा रही हूं और अब मेरी ऐसी उम्र नहीं है अब मैं दूसरा बच्चा पैदा कर सकूं। यह मेरे लिए दुखद है कि मैं अपनी बेटी को भाई या बहन नहीं दे सकती हूं। इससे मुझे सचमुच दुख होता है, लेकिन फिर मुझे लगता है कि हमारे पास जो कुछ है और जो नहीं है, उसके लिए हमें वास्तव में हमेशा आभारी रहना चाहिए।’
रानी मुखर्जी ने आगे कहा, ‘मेरे लिए आदिरा किसी चमत्कारी संतान से कम नहीं है। मैं सच में बहुत खुश हूं कि वह मेरे पास है क्योंकि मैं उन माता-पिता को भी देखती हूं, जो सिर्फ एक बच्चे के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मेरे पास जो कुछ है, उसके लिए मुझे आभारी होना चाहिए। एक कहावत है कि जो आपके पास है बस उसी में संतुष्ट रहना चाहिए। इसलिए मैं इस पर काम कर रही हूं लेकिन मैं खुद से कहती रहती हूं कि मेरे लिए आदिरा काफी है।’ रानी मुखर्जी और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने साल 2014 में शादी रचाई थी। 9 दिसबंर, 2015 को दोनों बेटी आदिरा के माता-पिता बने थे। शुरुआत से ही रानी और आदित्य ने अपनी बेटी को पैपराजी से दूर रखा है।

Facebook



