cirkus trailer release :
मुंबई । सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस रिलीज हो गई है। सर्कस को चारों तरफ से नकारात्मक रिव्यू मिल रहे है। जिसकी वजह से फिल्म के कलेक्शन पहले दिन ही बहुत कम आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सर्कस अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस से मात्र 7.50 करोड़ से 8.20 करोड़ के आस पास का कलेक्शन कर रही है।
यह भी पढ़े : बॉबी देओल की चमकी किस्मत, हाथ लगी साउथ की 200 करोड़ी फिल्म…
फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। हमेशा मास एंटरटेनर फिल्म बनाने वाले रोहित इस बार फेल हो गए और उनकी फिल्म बहुत उबाउ और बासी बन गई। फिल्म का एक एक डॉयलॉग दर्शकों के सीने को छल्ली कर रहा है। रणवीर, जैकलीन औऱ पूजा हेगड़े की ओवर एक्टिंग ने सर्कस को कहीं का ना छोड़ा औऱ रही सही कसर वरुण शर्मा ने कर दी। कुल मिलाकर रणवीर अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना की तरह असफल फिल्मों की हैट्रिक बनाने वाले स्टार बन गए।
यह भी पढ़े : बॉबी देओल की चमकी किस्मत, हाथ लगी साउथ की 200 करोड़ी फिल्म…