Film Animal release date: माथे पर कुमकुम, गले में मंगलसूत्र, ‘Animal’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, लाल साड़ी में नजर आईं साउथ की बिंदास बाला
माथे पर कुमकुम, गले में मंगलसूत्र, ‘Animal’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, लाल साड़ी में नजर आईं साउथ की बिंदास बाला! animal
animal
मुंबई। Animal रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ पिछले लंबे समय से रिलीज होने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कई बार मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया है। लेकिन अब फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। जानकारी के अनुसार फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। वहीं इसका टीजर 28 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा। इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी है। फिल्म में रणबीर कपूर एक्शन सीन्स करते दिखाए जाएंगे। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म से रश्मिका का पोस्टर आज शेयर किया गया है।
Read More: Shajapur News: बस व कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार सवार पति पत्नि की मौके पर हुई मौत
Animal हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘एनिमल’ से अपने लुक की झलक दिखाई है। इस पोस्टर में ये साफ देखा जा सकता है कि रश्मिका मंदाना इस दौरान रेड और व्हाइट कॉम्बिनेशन की साड़ी में नजर आ रही हैं। इस लुक में एक्ट्रेस अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीत रही हैं। सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना के ‘एनिमल’ मूवी के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा है- ”मिलिए गीतांजलि से”। रश्मिका के इस कैप्शन से ये साफ हो गया है कि ‘एनिमल’ मूवी में वो गीतांजलि नाम की लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी।
बता दे कि ‘कबीर सिंह’ फेम डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कुल पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का टीजर वीडियो अभी तक रिलीज नहीं किया गया है और दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि रश्मिका मंदाना ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए अपने किरदार का नाम भी बताया है।
रश्मिका मंदाना से पहले रणबीर कपूर और अनिल कपूर के फिल्म ‘एनिमल’ से लुक सामने आ चुके हैं। रणबीर के लुक को शेयर करते हुए मेकर्स ने फिल्म के टीजर का भी एलान किया था। जिसमें बताया गया था कि ‘एनिमल’ का टीजर 28 सितंबर सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा।
Your Geetanjali. ❤️#Animal #AnimalTeaserOn28thSept#AnimalTheFilm #AnimalOn1stDec@AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @thedeol @tripti_dimri23 @imvangasandeep #BhushanKumar @VangaPranay @MuradKhetani #KrishanKumar @anilandbhanu @VangaPictures @Cine1Studios @TSeries… pic.twitter.com/AGhexxDIHn
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) September 23, 2023

Facebook



