Ravi Moahan News: गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता रवि मोहन तो भड़की पूर्व पत्नी.. इंस्टाग्राम पर जमकर लगाई लताड़, पढ़ें…
चेन्नई में रवि मोहन स्टूडियोज़ नामक अपनी प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की। लॉन्च समारोह का आयोजन चेन्नई में हुआ। इस कार्यक्रम में रवि मोहन की दोस्त केनिशा, अभिनेता कार्थी, शिवकार्तिकेयन, शिवराज कुमार, एसजे सूर्या, प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।
Ravi Moahan News || Image- Telegraph India FILE
- रवि मोहन तिरुपति में गर्लफ्रेंड संग दिखे।
- पूर्व पत्नी आरती ने इंस्टाग्राम पर तंज कसा।
- कोर्ट ने पहले दोनों को चेतावनी दी थी।
Ravi Moahan News: चेन्नई: रवि मोहन और उनकी पूर्व पत्नी आरती के बीच सोशल मीडिया अपर घमासान जारी है। आरती ने इंस्टाग्राम पर रवि मोहन को जमकर खरीखोटी सुनाई है। इसकी वजह थी रवि मोहन का अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिसा के साथ नजर आना।
दरअसल अभिनेता रवि मोहन और गायिका केनिसा दोनों ने कल तिरुपति एझुमलाईयन मंदिर में दर्शन किए। कल सोशल मीडिया पर उनकी तिरुपति दर्शन की तस्वीरें आने के बाद, रवि मोहन की पूर्व पत्नी आरती ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा था, “आप दूसरों को बेवकूफ़ बना सकते हैं। आप खुद को बेवकूफ़ बना सकते हैं। लेकिन आप भगवान को बेवकूफ़ नहीं बना सकते।”
Ravi Moahan News: दूसरी पोस्ट में आरती ने लिखा, “क्या आप जानते हैं कि ‘पेरेंटिंग’ के बारे में मुझे अब तक की सबसे अच्छी सलाह क्या मिली है? हमेशा अपने बच्चों के साथ रहें। उन मासूमों को आपके प्यार और समय की ज़रूरत है। चाहे कुछ भी हो जाए, अपने बच्चों की मानसिक शांति की रक्षा करें।” इस पोस्ट ने एक बार फिर फैन्स के बीच विवाद खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कोर्ट ने रवि मोहन और आरती को एक-दूसरे पर हमला करने वाले बयान जारी करने के लिए फटकार लगाई थी।
अपनी पत्नी आरती से तलाक की अर्जी दाखिल करने वाले रवि मोहन अपनी पत्नी और बेटों से अलग रह रहे हैं। रवि मोहन ने कहा है कि वह अपने बेटों को वापस पाने के लिए अंत तक लड़ेंगे।
READ ALSO: Jatadhara Movie: ‘जटाधारा’ में इस ग्लैमरस एक्ट्रेस की एंट्री, क्या Sonakshi से होगी टक्कर?
Ravi Moahan News: अभिनेता रवि मोहन ने चेन्नई में रवि मोहन स्टूडियोज़ नामक अपनी प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की। लॉन्च समारोह का आयोजन चेन्नई में हुआ। इस कार्यक्रम में रवि मोहन की दोस्त केनिशा, अभिनेता कार्थी, शिवकार्तिकेयन, शिवराज कुमार, एसजे सूर्या, प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता सहित कई अन्य लोग शामिल हुए। आज चेन्नई पहुँचने से पहले, रवि मोहन और केनिशा दोनों तिरुपति गए और प्रोडक्शन कंपनी की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भगवान शिव के दर्शन किए।
View this post on Instagram

Facebook



