Rekha got emotional viral video: कैमरे के सामने रो पड़ी रेखा फिर धीरे से पोछे आंसू.. जानें किसे कर रही थी याद, आप भी देखें ये वीडियो
कपूर परिवार द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल का उद्देश्य राज कपूर के जीवन और उनके योगदान को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना है।
rekha got emotional | Image Credit- viralbhayani INSTAGRAM
rekha got emotional at raj kapoor 100th birth anniversary video viral: मुंबई। राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने उनके सम्मान में एक भव्य फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इस खास मौके पर रणबीर कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट समेत कपूर परिवार के अन्य सदस्य रेट्रो और रॉयल लुक में नजर आए। साथ ही, बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं।
Rekha and alia bhatt togather video and images
rekha got emotional at raj kapoor 100th birth anniversary video viral: फेस्टिवल के दौरान दिग्गज अभिनेत्री रेखा सुर्खियों में रहीं। जब वह रेड कार्पेट पर पहुंचीं, तो भावुक हो गईं। इमोशनल पल में उनके आंसू छलक पड़े, जिन्हें उन्होंने अपने हाथों से पोंछा। इसके बाद रेखा ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिया।
rekha got emotional at raj kapoor 100th birth anniversary video viral: रेखा को कार्यक्रम में राज कपूर की तस्वीर के सामने खड़े होकर उसे निहारते हुए देखा गया। उनके चेहरे के हाव-भाव से स्पष्ट था कि वह राज कपूर को याद कर रही थीं। इस अद्भुत पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेखा की भावनाएं और सम्मान साफ झलक रहे हैं।
View this post on Instagram
अब प्वाइंट्स में पढ़े पूरी खबर
1. रेखा राज कपूर की 100वीं जयंती पर क्यों भावुक हो गईं?
रेखा राज कपूर के प्रति अपने गहरे सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव के कारण इस खास मौके पर भावुक हो गईं। उन्होंने राज कपूर की तस्वीर को निहारते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
2. राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर कौन-कौन से सितारे शामिल हुए?
इस कार्यक्रम में रणबीर कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, और कपूर परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए। इसके अलावा, रेखा समेत बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी इस आयोजन का हिस्सा बनीं।
3. सोशल मीडिया पर रेखा का वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?
रेखा का वीडियो, जिसमें वह राज कपूर की तस्वीर के सामने भावुक होती नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी भावनाएं और राज कपूर के प्रति सम्मान साफ झलकता है।
rekha got emotional at raj kapoor 100th birth anniversary video viral
4. राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य क्या है?
कपूर परिवार द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल का उद्देश्य राज कपूर के जीवन और उनके योगदान को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना है।
5. रेखा की इस भावुकता पर फैंस का क्या रिएक्शन है?
फैंस ने रेखा की भावुकता और उनके सम्मान को देखकर उनकी तारीफ की। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो पर कई सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय
मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

Facebook



