,chanakya movie release date 2022
film “Chanakya” release date announced: मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म चाणक्य की शूटिंग शुरू करने जा रहे है। इस फिल्म में एक्टर का एक अलग ही रूप लोगों को देखने को मिलेगा। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिये दी। 10 अक्टूबर को एक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट करके बताया कि – मैं और नीरज पांडे जल्द ही फिल्म चाणक्य की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 16 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।
film “Chanakya” release date announced: जिसके बाद इस फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे ने भी अजय के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है। नीरज ने कहा इस फिल्म की कहानी इतिहास के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ चाणक्य के जीवन पर आधारित होगी। बता दें कि निर्देशक नीरज पांडे ‘स्पेशल 26’, ‘ए वेडनेसडे’, ‘बेबी’ और ‘रुस्तम’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। वही अगर अजय की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो इस साल थैंक गॉड और दृश्यम 2 जल्द रिलीज़ होने के लिए तैयार है।