Kesari Veer New Release Date: बदल गई फिल्म ‘केसरी वीर’ की रिलीज डेट, अब इस दिन आएगी बड़े पर्दे पर
Kesari Veer New Release Date: सुनीली शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'केसरी वीर' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है।
Kesari Veer New Release Date/Image Credit: Panorama Studios Youtube Channel
- सुनीली शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'केसरी वीर' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है।
- यह फिल्म अब 23 मई को रिलीज होगी।
- पहले फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी।
मुंबई: Kesari Veer New Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सुनीली शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘केसरी वीर’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। यह फिल्म अब 23 मई को रिलीज होगी। पहले फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव किया है। फिल्म ‘केसरी वीर’ की कहानी सोमनाथ के अनकहे योद्धाओं की वीरगाथा पर आधारित है, जिसे निर्देशक प्रिंस धीमान ने बड़े स्केल पर फिल्माया है। ‘केसरी वीर’ को कनुभाई चौहान ने प्रोड्यूस किया है और इसे पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
Kesari Veer New Release Date: फिल्म ‘केसरी वीर’ में अभिनेता सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएँगे। फिल्म का पोस्टर और टीज़र दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है। ऐसे में नई रिलीज डेट की घोषणा के बाद से इस फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों की उत्सुकता बढ़ रही है।
इस वजह से बदली गई डेट
Kesari Veer New Release Date: ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म की नई डेट की जानकारी दी और इसे एक स्ट्रेटेजिक मूव बताया है क्योंकि 16 मई को कई बड़ी फिल्में पहले से रिलीज हो रही थीं।
View this post on Instagram

Facebook



