Publish Date - May 8, 2025 / 09:19 AM IST,
Updated On - May 8, 2025 / 09:19 AM IST
Arms Smuggling in Indore | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बदमाशों को हथियार की डिलेवरी देने आए हथियार तस्कर को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार,
आरोपी के पास से 10 पिस्टल, मैगजीन और कारतूस हुए बरामद
किसानी की आड़ में सिकलीगरों से संपर्क में आया था आरोपी
इंदौर: Arms Smuggling in Indore: शहर में अपराधियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने आए एक हथियार तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई इंदौर के तीन इमली इलाके में अंजाम दी जहां आरोपी हथियारों की डिलीवरी देने पहुंचा था।
Arms Smuggling in Indore: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने किसानी की आड़ में बड़वानी के कुख्यात सिकलीगरों से संपर्क बनाया था जो वर्षों से अवैध हथियार निर्माण के लिए कुख्यात रहे हैं। उन्हीं के जरिए उसने हथियार हासिल किए और इंदौर में कमीशन पर उनकी बिक्री करने लगा।
Arms Smuggling in Indore: क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि तीन इमली इलाके में अवैध हथियारों की बड़ी खेप की डिलीवरी होनी है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों और खरीदारों तक पहुंचा जा सके।