लौट रहा “कौन बनेगा करोड़पति” होस्ट की रेस में रणबीर कपूर, माधूरी दीक्षित और एश्वर्या के नाम
लौट रहा "कौन बनेगा करोड़पति" होस्ट की रेस में रणबीर कपूर, माधूरी दीक्षित और एश्वर्या के नाम
खबर है कि अगले दो महीने में शुरू हो रहे ‘कौन बनेगा करोड़पति 9’ के होस्ट को लेकर रणबीर कपूर के नाम की चर्चाएं जोरो पर थी पर शो के प्रोड्यूसर्स फिमेल होस्ट लाने की सोच रहे हैं जिसके लिए एशवर्या और माधूरी दीक्षित के नाम सामने आ रहें हैं।

Facebook



