ऋषभ शेट्टी ने चटाई अक्षय कुमार और अजय देवगन को धूल, कांतारा ने कर ली ‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ से Double कमाई
ऋषभ शेट्टी ने चटाई अक्षय कुमार और अजय देवगन को धूल :Kantara earns double from 'Ram Setu' and 'Thank God....
मुंबई । इंडियन बॉक्स ऑफिस में कांतारा फिल्म अभी भी धमाल मचा रही है। 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर से 280 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। कर्नाटक में अकेले कांतारा ने 115 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
हिंदी बेल्ट में इस फिल्म ने बिना कोई प्रचार प्रसार के 44 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। ये आंकड़े काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के टाइम में हिंदी फिल्म 40 करोड़ तक कमाई नहीं कर पा रही है। ऐसे समय में गैर हिंदी फिल्म का 44 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करना काबिले तारीफ है। राम सेतु और थैंक गॉड जैसी फिल्में भी कांतारा के आगे टिक नहीं रही है। राम सेतु 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 60 से भी कम कमा पाई है। अजय देवगन की थैंक गॉड का हाल तो और भी खराब हैं। फिल्म रिलीज के 6 दिन बाद 30 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई है। दूसरी ओर, कन्नड़ की डब फिल्म, कांतारा अपने तीसरे हफ्ते में दुनियाभर से 280 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़े : शाहरुख खान की ‘पठान’ का टीजर रिलीज,किंग खान को देखकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस
फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 320 करोड़ से ज्यादा का होने वाला है। फिल्म के निर्देशक,एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ही है। फिल्म को 14 अक्टूबर को हिंदी के सात साथ तमिल औऱ तेलुगु में रिलीज किया गया था।

Facebook



