मीका सिंह के साथ 12 साल की एक्ट्रेस कर रही थी रोमांस, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
मीका सिंह के साथ 12 साल की एक्ट्रेस कर रही थी रोमांस, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो! Riva Arora was doing romance dance with Mika Singh
Riva Arora was doing romance dance with Mika Singh
नईदिल्ली। Riva Arora was doing romance dance with Mika Singh करण कुंद्रा के बाद अब मीका सिंग ट्रोलर का शिकार हो गए है। दरअसल, करण और मीका से काफी छोटी उम्र की एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा रील पर डांस करते नजर आ रहे है। वीडियो सामने आने के बाद जमकर वायरल हो रहा है।
Riva Arora was doing romance dance with Mika Singh जानकारी के अनुसार, इससे पहले करण कुंद्रा को ट्रोलर का शिकार होना पड़ा है। जिसके बाद अब मीका सिहं को ट्रोल होना पड़ रहा है। वीडियो को लेकर रीवा के पेरेंट्स ने भी आलोचना की है। बताया जा रहा है कि रीवा की उम्र महज 12 साल की है और वो मीका सिंह के साथ रील बनाकर रोमांस करते नजर आ रही है।
आपको बता दें कि रीवा का ये वीडियो काफी पुराना है, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मीका की उम्र 45 साल है और इतनी छोटी उम्र के साथ मीका को डांस करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। चाइल्ड एक्टर रीवा अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं।
बता दे कि चाइल्ड एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा फिल्म और उरी और गुंजन सक्सेना में एक्टिंग कर रही हैं। लेकिन करण कुंद्रा और मीका के साथ डांस देख हर कोई दंग रह गया है। वहीं एक यूजर्स का कहना है अपनी बेटी की उम्र के समान लड़की संग ऐसे डांस करना गलत है।
रीवा अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाई है। रीवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनका इंस्टा पर 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वे कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आई हैं।
View this post on Instagram

Facebook



